Visitors Views 2881

Ratlam News : गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी एक ही दिन, समाजजनो ने दिया सामाजिक सदभाव का सन्देश…

breaking धर्म संसद मध्यप्रदेश रतलाम

जनवकालत न्यूज़ /रतलाम | पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों (अनंत चतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी) को दृष्टिगत रखते हुए पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। समिति द्वारा सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने एवं चल समारोह भी शांतिपूर्वक निकाले जाने हेतु कहा गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 28.09.23 को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नियत रूट जो की – आबकारी चौराहा से शुरू होकर लोहार रोड→ हरदेवलाला पिपली → तोपखाना →चांदनी चौक→कसारा बाजार →भरावा कुई →रंगरेज रोड़ →घास बाजार→खेरादी वास → डालुमोदी बाजार → पैलेस रोड → महलवाड़ा → सूरज पोर →मोचीपुरा चौराहा → नगरनिगम → मेहंदीकुई → छत्रीपुल → थाना स्टेशन रोड → घोड़ा चौराहा → दो बत्ती चौराहा → न्यू रोड → लोकेंद्र टाकीज → शहरसराय → शहीद चौक →आबकारी चौराहा →कसाई मंडी पर समाप्त होगा। रूट के अनुसार ही जुलूस निकाला जाएगा।

यह रूट 28.09.23 को गणेश चतुर्दशी को कालिका माता क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम के कारण परिवर्तित किया गया है। आगामी वर्ष से जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा। इस वर्ष जुलूस का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
बैठक में शांति समिति सदस्यों में मोहम्मद नासिर कुरैशी, इमरान खोखर, इब्राहिम शेरानी, इमरान हुसैन, सलीम कुरैशी, सैय्यद उसतजेदी, जमील पटेल, काजी अफरोज अली, सुल्तान एजाज खान, मोहसिन खान, मुबारिक खान, मुबारिक शेरानी, काजी अहमद अली, वहीद अली, मो युनुस ताज, रफीक, शमशुद्दीन, अफजल हुसैन, सलीम मो बागवान, रिजवान खान, जमील पटेल, एहमद नूर कुरैशी, मो शफी, रईस अहमद आदी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 2881