Visitors Views 32873

Police Action : डकैती की योजना बनाते हुए हथियारों से लैस बदमाशों की गैंग पुलिस की गिरफ्त में, पूर्व की घटनाओं का हुआ पर्दाफाश….

breaking अपराध मध्यप्रदेश

जनवकालत न्यूज़/इन्दौर

इंदौर शहर में हाल ही में हुई कुछ सनसनीखेज घटनाओ को लेकर गम्भीर अपराध घटित करने वाले बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री मनोज श्रीवास्तव के द्वारा दिये गये थे। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेक्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा ऐसे बदमाशो के विरुध कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें थाना कनाडिया व थान लसुडिया पुलिस की तीन टीमो का गठन कर कार्यवाही में शामिल किया गया।

फोटो जन वकालत

उक्त संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर कारगर प्रयासो से न सिर्फ 08 और 09 मार्च की दरमियानी रात को डकैती करने की साजिश विफल करते हुए 07 आदतन कुख्यात बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं वरण पूर्व में घटित वकिल दांगी के घर में डकैती के आरोपी भी गिरफ्तार हुए है।

उक्त कार्य योजना के परिपेक्ष्य में थाना कनाडिया पुलिस टीम के थाना प्रभारी कनाडिया के.पी. यादव को दिनाक 08-09/03/2024 की दरमियानी रात्रि में सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पाश इलाके सांई मंदिर के पास प्रगति विहार में कुछ बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सुचना पर वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में Q1. थाना प्रभारी कनाडिया के. पी. यादव के नेतृत्व में 02. संजय भदौरिया के नेतृत्व में तिसरी टीम उनि अरुण मलिक व उनि संजय विश्नोई के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही हेतु रवाना हुई। जिसके परिणाम स्वरुप गठित उक्त टीमो द्वारा सर्वप्रथम घेराबंदी कर मैदान में कुछ व्यक्तियों को बैठे हुए देखा, जिनके पास हथियार है। जिनको घेरा बंदी कर पकडा तो दो मोटर साईकलो पर बेठकर पांच लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस की दो टीमो ने मोटर साईकलो व कार से पीछा किया तो दो मोटर साईकलो पर सवार पांचो व्यक्ति तेजी से अपनी मोटर साईकल भगा रहे थे तो टेकरी पर उतार ढोने से दोनो मोटर साईकलो का बैलेंस बिगड जाने से दोनो मोटर साईकल पर सवार व्यक्ति गिर पड़े। गिरने पडने से उनको हाथ पैरो में चोट लगी। घेराबंदी कर पांच व्यक्तियों को पकड़ा एक टीम ने दो व्यक्तियो को पैदल पकडा बाद पकडे गये सातो व्यक्तियों से पृथक-पृथक नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम – 1. सुनील गेहलोद 2. बिसन बामनिया, 3 राजेश सिंगारे, 4. सदन मेडा, 5. सोदन सिंह बामनिया, 6 सोडन डोडवे निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, 7. आलम डोडवे बताया।

पुलिस द्वारा उक्त 07 आरोपियों को गिरपतार कर इन बदमाशो के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस, दो लोहे के धारदार चाकू, दो लोहे की टॉमी, एक पेचकस, एक बांस का डण्डा तथा घटना में प्रयुक्तक दो चोरी की मोटर साईकिल जप्त की गई है।

उल्लेखनीय है कि उक्त सातो बदमाशो में से 06 बदमाशों ने करीब एक माह पहले हुई थाना कनाडिया क्षेत्र मे तिलक नगर एक्सटेंशन में बैंड वाले वकील दांगी के यहां एवं अन्य स्थानो पर डकैती करना भी स्वीकार किया है। जिसमे की कुल 11 बदमाशों ने बुलेरो गाडी से आकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे पुछताछ पर बताया कि राजेश, बिसन, सदन, आलम, सुनील व सोदन ने पांच और अन्य बदमाशो ए साथ डकैती की घटना करना स्वीकार किया है। बदमाशो से लुटा हुआ मश्रुका बरामद करने हेतु पी.आर. मान्नीय न्यायाल द्वारा लिया जा रहा है।

ये सभी आरोपी आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध कई अपराध धार सहित विभिन्न जिलों के थानों में पंजीबद्ध है। जिनमे मुख्य सरगना बदमाश सोहन डोडवे होकर इसके विरुद्ध करीब 17 अपराध पूर्व से दर्ज है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जानकारी निकाली जा रही हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वारदातों के सम्बंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कनडिया के.पी. यादव व उनकी टीम के सउनि हरीश, सउनि मुकाम सिंह प्रआर. 838 योगेश झोपे, आर. 1358 अमित भदोरिया, आर 1196 जंगजीत जाट, आर. 3588 मनोज पटेल, पार्टी क्रमांक 02 उनि संजय भदोरिया, सउनि मुनेन्द्र सिंह कुशवाह प्रआर. 1221 किशोर सावलिया प्र.आर. जागर सिंथ, आर. 1551 रामभजन, आर. 4045 नीरज जाट, आर.4065 सोनू गुर्जर एवं साइबर सेल टीम जोन 02 के आरक्षक प्रवीण सिंह चौहान, आरक्षक विजय चांदना, आरक्षक विनित मिश्रा, आरक्षक राहुल शुक्ला, महिला आरक्षक आरती, महिला आरक्षक इरम खान, महिला आरक्षक भावना की अहम भूमिका रही तथा थाना प्रभारी लसूड़िया निरीक्षक तारेश सोनी के नेतृत्व में उनि अरुण मलिक, उपनिरीक्षक संजय विश्नोई, प्र.आर. 3327 नरेश चौहान, प्र.आर. 3301 प्रणित सिंह भदोरिया प्र.आर. 3319 अजय प्रजापति की भी विशेष भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 32873