रतलाम को जिस तरह सेव, साड़ी और सोने के लिए विश्व विख्यात किया है वैसे ही योग को भी करें- योग गुरु स्वामी परमार्थ देव जी…

दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर…

1000507395

रतलाम/जनवकालत न्यूज निशुल्क इंटीग्रेटेड तीन दिवसीय योग शिविर का सुभारंभ सोमवार प्रातः 5:00 बजे हुआ। निशुल्क योग शिविर का आयोजन स्थानीय कालिका माता स्थित सांस्कृतिक सभा मंच पर किया जा रहा है। उक्त शिविर 27 मई से 29 मई 2024 तक चलेगा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से परमपूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा योग शिक्षा दी जा रही है।

स्वामी जी कई वर्षो से योग की अलख जगाने का कार्य कर रहे है। मंच पर स्वामी परमार्थ देव जी के आगमन के पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य रूप से प्रेम पूनिया, अनोखी लाल कटारिया, मुन्ना लाल शर्मा, उत्तम शर्मा, नितेंद्र आचार्य, राजेंद्र आर्य , विक्रम डूडी ,योगेन्द्र आर्य आदि द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वामी जी का स्वागत किया गया।

योग शिविर सूक्ष्म व्यायाम से प्रारंभ करावाया गया तथा योग की बारीकियां को स्वामी जी द्वारा समझाया तथा स्वामी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम के योग प्रेमियों जिस तरह से आपने सेव, साड़ी और सोने को विश्व विख्यात किया है ऐसे ही आप योग को करेंगे ऐसी मैं आपसे आशा करता हूं तथा पतंजलि योग शिक्षक द्वारा योग के नए साधकों को समझाया कि यदि आप योग को सही तरीके से करें तो आपको तुरंत लाभ होगा। शिविर के दूसरे दिन स्वामी जी आहार के बारे में समझाएंगे तथा योग के अन्य आयामों से परिचित करवाएंगे।

योग शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया, राजेंद्र आर्य, विक्रम डूडी, रश्मि राजे व्यास, राकेश सोनी, जयश्री राठौर, विशाल कुमार वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी नित्येंद्र एम. आचार्य व राजश्री राठौर, निखिल शर्मा, सीमा वर्मा, राजेश चंदवानी, पतंजलि के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कल पुनः शिविर प्रातः 5 बजे प्रारंभ किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रेम पूनिया ने देते हुए आव्हान किया कि रतलाम की जनता इंटीग्रेटेड निशुल्क शिविर में आए लाभ उठाएं जिससे कि आप स्वस्थ और दीर्घायु हो सके।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.