रतलाम में लाखों की ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में : गड़ा धन निकालने के नाम पर ऐठे 10 लाख रुपए…

शेष 20 लाख रुपए लेने के लिए रंगदारी दिखाने में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक शातिर फरार…

1000578801

रतलाम/ जनवकालत न्यूज। गड़ा धन जमीन में से निकालने के नाम पर नौटंकी कर ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल चौथा आरोपी अभी फरार है। मामला दो माह पुराना है, जिसकी रिपोर्ट दो दिन पूर्व फरियादी ने रतलाम के माणकचौक थाने में दर्ज करवाई थी। दरअसल वाक्या कुछ इस प्रकार है कि शातिर बदमाशों ने पहले गड़ा धन निकालने का लालच देकर फरियादी को जाल में फंसाया। खुदाई के दौरान शातिर बाबा ने मरने की नौटंकी कर फरियादी को ब्लैकमेल किया। ब्लैकमेल में आरोपी फरियादी से 10 लाख रुपए ऐंठ चुके थे। शेष 20 लाख रुपए का तकाजा कर रंगदारी दिखाने पर फरियादी ने पुलिस को घटना बताकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पुलिस द्वारा मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि चौथे फरार आरोपी की तलाश जारी है।

दरअसल दो दिन पूर्व फरियादी हैदर अली (62) पिता अब्बास हामिद बोहरा निवासी ताहिरपुरा (रतलाम) ने माणकचौक थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फरियादी हैदर अली ने पुलिस को बताया कि आरोपी अबू बकर उर्फ अब्बू पिता अय्यूब खान निवासी रतलाम स्थित शेरानीपुरा, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा निवासी लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल (रतलाम) युनूस उर्फ बारिक पिता हबीब अली निवासी वकील कालोनी (रतलाम) और बाबा उर्फ काका उर्फ वजूनाथ निवासी बड़ोदिया ने दो माह पूर्व गड़ा धन का लालच देकर जाल में फंसाया था।

दुकान में गड़ा धन निकालने का दिया था लालच

दुकान में गड़ा हुआ धन निकालने के लिए शातिर आरोपियों ने 15 अप्रैल 24 की रात करीब 11.30 बजे दुकान की शटर गिरवाकर लाइटे और कैमरा बंद करवाए और खुदाई करने ही लगे थे। इसी दौरान अचानक से बाबा उर्फ काका उर्फ वजूनाथ निवासी बड़ोदिया को नीचे गिरवाकर नौटंकी की। छलपूर्वक बाबा उर्फ काका उर्फ वजूनाथ निवासी बड़ोदिया ने मरने का नाटक किया। शेष तीन आरोपियों ने फरियादी हैदल अली को बोला कि खुदाई में देर होने से बाबा मर गया है। इस दौरान आरोपी अबू बकर उर्फ अब्बू, अली असगर और युनूस उर्फ बारिक ने फरियादी हैदल से 30 लाख रुपए की मांग की।फरियादी हैदर से आरोपियों ने ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए धोखे से ऐंठ भी लिए। शेष 20 लाख रुपए के लिये शातिर आरोपी फरियादी हैदर अली से तकाजा कर रंगदारी कर मारपीट करने लगे थे। फरियादी हैदर जब शातिर आरोपियों को शेष 20 लाख रुपए देने में असमर्थता जताने लगे तब उन्होंने पुलिस की सहायता ली। फरियादी हैदर अली की शिकायत पर माणक चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 420, 417, 327 और 120-बी में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शातिर आरोपी आरोपी अबू बकर उर्फ अब्बू, अली असगर और युनूस उर्फ बारिक को 1 लाख नकदी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। प्रक्रण में फरार शातिर आरोपी बाबा उर्फ काका उर्फ वेजनाथ निवासी बड़ोदिया की तलाश जारी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका –

आरोपीयो को गिरफ्तार करने एंव उनसे रूपये की बरामदगी में थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरी. रणजीत सिंगार, उप. निरी. प्रवीण वास्कले, सउनि. छोटेलाल यादव, प्र. आर. 373 नारायणसिंह जादोन, प्र. आर. 419 दिलीप रावत, प्र.आर. सुधीर राठोर, आर. 722 चन्द्रशेखऱ , आर. 526 मुकेश गणावा, आर. 875 रणवीर सिंह , आर.विरेन्द्र बारोठ, आर. चन्द्र मार्को, आर. महेन्द्र सिहं चुण्डावत, आर. संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.