Police Action : श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर चाकू से हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार, एक अभी भी फरार…

जनवकालत न्यूज/ रतलाम । विगत रात्रि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राम मंदिर चौराहे पर मटकी फोड कार्यक्रम के दौरान डांस करते समय धक्का लगने पर झगडा होने से मटकी फोड कार्यक्रम उपरांत आरोपी भय्यु उर्फ हर्ष गेहलोत व उसके साथी सेंटी द्वारा चाकू मार कर प्राण घातक हमला कर हर्ष तिवारी, रितेश विश्वकर्मा, अंश तिवारी , करण राठौर व अर्जुन राठौर को घायल कर दिया था। घायल सभी व्यक्ति उपचाररत है। घटना के संबंध मे थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 621/2023 धारा 294, 324, 323, 307, 34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

WhatsApp Image 2023 09 09 at 4.18.35 PM 1

फोटो जनवकालत

मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा 

घटना पर तत्काल संज्ञान लेते रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारंगे के निर्देशन पर आरोपीयो कि धरपकड हेतु थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम द्वारा टीम गठित कर आरोपी हर्ष व सेंटी की तलाश की जा रही थी इसी दौरान कल रात्रि में औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि घटना का मुख्य आरोपी हर्ष उर्फ भय्यु, औद्योगिक क्षेत्र की ओर प्रकाश नगर रेलवे फाटक के पास से गुजर रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकडने हेतु प्रकाश नगर फाटक तरफ पहुंचे, पुलिस को देखकर आरोपी हर्ष उर्फ भय्यु भागने लगा, भागते वक्त आरोपी हर्ष एक गड्डे मे गिर गया, जिससे उसके हाथ व घुटने मे चोट आयी। चोट आने पर पुलिस द्वारा आरोपी हर्ष का मेडिकल परीक्षण सिविल अस्पताल रतलाम मे कराया गया, मेडिकल परीक्षण मे आरोपी हर्ष के हाथ मे फेंक्चर आने की संभावना बतायी गई है। आरोपी हर्ष से पुछताछ के बाद पुलिस द्वारा घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है । आरोपी हर्ष को आज माननीय न्यायालय रतलाम के समक्ष पेश किया जावेगा।

गिरफ्तार आरोपीः– हर्ष उर्फ भय्यु पिता सुभम उर्फ सुभाष गेहलोत सेन उम्र 21 वर्ष निवासी तिरूपति नगर रतलाम।
फरार आरोपीः– सेंटी निवासी जवाहर नगर रतलाम।

जप्त मश्रुकाः- एक धारदार चाकु।

आरोपी पर पूर्व में दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड

1. अप.क्र. 555/20 धारा 294,323,341,506,190,34 भादवि
2. अप.क्र.274/21 धारा 341,336.294,323,506,190,34 भादवि इजाफा धारा 3(1)द,3(1)ध,3(2)(va)sc/st act
3. अप.क्र.123/21 धारा 336,427,34 भादवि
4.अप.क्र.499/21 धारा 294,323,506,34 भादवि
5. अप.क्र.545/21 धारा 294,323,506,34 भादवि
6. अप.क्र. 701/21 धारा 294,323, 506,34 भादवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(va) sc/st act
7. अप.क्र.158/22 धारा 294,323,506,190,34 भादवि
8. अप.क्र.–621/2023 धारा- 294,324,323,307,34 भादवि।

सराहनीय भूमिकाः

इस दौरान थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, निरी. ध्यानसिंह सोलंकी, आर. 787 पंकज, आर. 208 राकेश, आर.1081 संजय, आर. 512 लखनसिंह, आर. 72 मोहन पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.