जनवकालत न्यूज़ / टिप्स एंड ट्रिक्स | हमारे फोन में फोटो-वीडियो समेत कई प्रकार के निजी डाटा और बैंक से जुड़ी जानकारियां होती हैं, जिनका सुरक्षित होना उतना ही आवश्यक है जितना आवश्यक है आपके लिए आपका स्मार्टफोन। जनवकालत न्यूज़ के इस टिप्स एंड ट्रिक्स वाले सेगमेंट में हम आपको जरूरी उपाय बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप फोन चोरी होने के बाद भी उसकी लोकेशन पता कर सकते हैं।
आप अपने स्मार्टफोन पर बात कर रहे हैं और सड़क पर चल रहे हैं। ऐसे में कब आपका फोन चोर उड़ा ले जाएं इसकी कोई गारंटी नहीं है। हालांकि, ऐसी घटना न होना ही बेहतर है पर फोन के डाटा और निजी सुरक्षा के लिए ऐसी स्थिति के लिए खुद को पहले से तैयार रखना भी जरूरी हो जाता है। फोन के इस तरह से चोरी होने या कही गुम हो जाने पर इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल हो सकता है। यदि आप पहले से फोन में कुछ सेटिंग्स कर लेते हैं तो चोरी या गुम होने के बाद भी आपके फोन के मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में..


Find My Device
डाटा डिलीट
Hammer Security App
यदि आप SMS के माध्यम से अपना फ़ोन ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी दूसरे फ़ोन से मैसेज बॉक्स में जाकर KYM <15 digit IMEI number> टाइप करना होगा। इसके बाद मैसेज को 14422 पर सेंड करना होगा। मैसेज सेंड करने पर CEIR पोर्टल के सिस्टम में आपके फ़ोन को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जायेगी। इसके बाद सिस्टम के द्वारा रिक्वेस्ट वेरीफाई होने के बाद आपका फ़ोन ब्लॉक कर दिया जाएगा।
मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक करने से पूर्व आपको अपने क्षेत्र के पुलिस थाने जाकर चोरी या खोये हुए फ़ोन की शिकायत (FIR) दर्ज करवानी होगी क्योंकि CEIR पोर्टल पर फ़ोन ब्लॉक के लिए आवेदन करते समय आपको शिकायत की एक कॉपी अपलोड करनी होगी। चोरी या खोये हुए मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

- मोबाइल फ़ोन ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको CEIR की आधिकारिक वेबसाइट ceir.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको CEIR Services के तहत Block Stolen / Lost Mobile का लिंक मिलेगा। फ़ोन ब्लॉक करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- अब इस फॉर्म में फ़ोन के संबंध में मांगी गयी डिटेल्स को भरना है तथा शिकायत (FIR) की कॉपी और फ़ोन पर्चेसिंग बिल की कॉपी को अपलोड करना है।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Get OTP” के बटन पर क्लिक करना है।
- OTP को डालकर “I here” के चेकबॉक्स में क्लिक करें।
- चेक बॉक्स में क्लिक करने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी।
CEIR पोर्टल पर कैसे करें Un-Block Found Mobile
CEIR पोर्टल पर फ़ोन को अनब्लॉक करने की प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –
- मोबाइल फ़ोन ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको CEIR की आधिकारिक वेबसाइट ceir.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको CEIR Services के तहत Un-Block Found Mobile का लिंक मिलेगा। फ़ोन अन-ब्लॉक करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- अब ओपन हुए पेज पर अपनी रिक्वेस्ट आईडी , मोबाइल नंबर और Reason for Un-blocking की जानकारी को दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद मोबाइल नंबर की जानकारी को दर्ज करने के बाद “Get OTP” के बटन पर क्लिक करें।
- OTP प्राप्त होने के बाद। OTP को डालकर “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद ब्लॉक हुआ आपका फ़ोन Un-Block हो जायेगा।
CEIR की KYM मोबाइल एप्प क्या है कैसे डाउनलोड करें ?
- Know Your Mobile (KYM ) मोबाइल एप्प :- दोस्तों हम आपको बता दें की संचार मंत्रालय ने ग्राहकों की सुविधा हेतु KYM App भी लॉन्च किया है। जिसकी सहायता से ग्राहक अपने चोरी या खोये हुए फ़ोन की लोकेशन का पता कर फ़ोन को ढूंढ सकते हैं। एंड्राइड यूजर KYM एप्प को गूगल प्ले स्टोर और आई ओ एस यूजर एप्प को एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
CEIR Portal Lost / Stolen Mobile phone से संबंधित FAQs
Lost / Stolen Mobile phone की लोकेशन कैसे ट्रैक करें ?आप CEIR की KYM की मोबाइल को डाउनलोड कर एप्प में अपने मोबाइल नंबर की जानकारी को दर्ज करके चोरी या खोये हुए फ़ोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
सिम खो जाने पर डुप्लीकेट सिम कैसे प्राप्त करें ?सिम खो जाने पर सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के पुलिस थाने जाकर FIR रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी। जिसके बाद पुलिस FIR कॉपी अपने पास रखती है और एक कॉपी शिकायतकर्ता को देती है। इसके बाद आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर के पास जाकर डुप्लीकेट सिम के लिए आवेदन करना होगा तथा FIR एक कॉपी सर्विस प्रोवाइडर के पास जमा करनी होगी। सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपको / शिकायतकर्ता को डुप्लीकेट सिम जारी कर दिया जाएगा।