मेक इन इंडिया के मिशन को साकार करने में अधिकारी अपनी ऊर्जा लगाएं: मंत्री काश्यप

एमएसएमई के नवनियुक्त अधिकारियों को वितरित किए प्रमाण-पत्र

1000444064

रतलाम/ जनवकालत न्यूज। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने बुधवार को एमएसएमई विभाग के नवनियुक्त सहायक संचालक, प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधकों से कहा है कि वे राज्य सरकार की मंशा अनुरूप मेक इन इंडिया के मिशन को साकार करने में अपनी ऊर्जा लगाएं। मंत्री काश्यप विभागीय परिचयात्मक प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम को उद्योग आयुक्त दिलीप कुमार और सेडमैप के कार्यकारी निदेशक अम्बरीष अधिकारी ने भी संबोधित किया।

मंत्री काश्यप ने सभी नवनियुक्त सहायक संचालकों एवं प्रबंधकों को बधाई देते हुए अपने नए दायित्व के साथ विभाग एवं स्वयं की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए सकारात्मक रूप से योजनाबद्ध कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आपके ज्ञान में वृद्धि कर सकता है लेकिन अपने व्यवहार को हमें स्वयं ही उत्कृष्ट बनाना होगा। नव उद्यमियों के प्रति हमारा व्यवहार सदैव उदार एवं सहायक हो और उन्हें सरकार की हर नीतियों का लाभ सुनिश्चित रूप से मिल सके।

मंत्री काश्यप ने कहा कि आपके पास नौकरी के माध्यम से यह देश सेवा का एक सुनहरा अवसर है। उद्यमशीलता के माध्यम से हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के माध्यम से हमारी सरकार में वृहद रूप में रोजगारों का सृजन हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वर्तमान उद्योगपतियों को ताकत प्रदान कर रहे है, साथ ही नए उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रदेश में अपना उद्योग शुरू करने हेतु विभिन्न प्रोग्राम चला रहे हैं।

मंत्री काश्यप ने डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया पर जोर देते हुए एमएसएमई विभाग में नई कार्य योजना बनाने की बात कही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि नया कार्य आपको नए अनुभव भी प्रदान करेगा। आप अच्छे व्यवहार के साथ अपने अच्छे व्यक्तित्व और सरकार की सुदृढ़ और उत्कृष्ट छवि को आमजन के बीच प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की कार्यक्षमता और कार्य कुशलता से हमारी सरकार और एमएसएमई विभाग नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें।

अंत में उन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के नवनियुक्त सहायक संचालकों, प्रबंधकों तथा सहायक प्रबंधकों को तीन दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 37 सहायक संचालक उद्योग/ प्रबंधक तथा म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल से चयनित 84 सहायक प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उद्योग एवं एमएसएमई विभाग के अधिकारी, नवनियुक्त सहायक संचालक उद्योग, प्रबंधक तथा सहायक प्रबंधक समेत सेडमैप के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.