Visitors Views 9509

पेड न्यूज के मामले में भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप को नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब…

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन विभाग की एमसीएमसी कमेटी ने रतलाम शहर भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप को नोटिस जारी किया है। नोटिस के जवाब की सीमा 48 घंटे तय की गई है। मामले में शिकायतकर्ता द्वारा मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई थी। उक्त शिकायत जांच में सही पाते हुए भाजपा प्रत्याशी काश्यप को पेड न्यूज प्रकाशित कराने के मामले में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस किया है।

विधानसभा निर्वाचन 220 (रतलाम शहर) के रिटर्निंग अधिकारी को जिला जनसंपर्क कार्यालय से पत्र जारी कर अवगत कराया है। पत्र के अनुसार शिकायकर्ता अधिवक्ता जिलाध्यक्ष कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग रोहित शर्मा द्वारा समाचार पत्र रतलाम दैनिकभास्कर में 26 अक्टूबर 23 के अंक में प्रकाशित समाचार “अब दिनदयाल नगर टंकी से जुड़े इलाकों में रोजाना मिलेगा पानी” की शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत के आधार पर 15 नवंबर 2023 को एमसीएमसी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। समिति द्वारा जांच उपरांत उक्त समाचार को पेड न्यूज की श्रेणी में पाएं जाने के कारण रतलाम शहर भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है। पत्र के अनुसार संबंधित एमसीएमसी कमेटी के सचिव मामले में 48 घंटे के भीतर भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 9509