No Car Day Indore : इंदौर में कलेक्टर से लेकर व्यापारी तक सभी ने छोड़ी कार, पैदल चले, आटो में बैठे

जनवकालत न्यूज़/ इंदौर। इंदौर ने मिसाल कायम करते हुए  No Car Day मनाया। ट्रैफिक से परेशान इंदौर शहर के अधिकांश प्रमुख लोग सड़कों पर पैदल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते दिखे। आम जनता ने भी इस अभियान को भरपूर समर्थन दिया और लोग कारों को घरों में छोड़कर कार्यालयों तक पहुंचे। शहर की कुछ सड़कों को छोड़कर अधिकांश सड़कों से कारें नदारद दिखीं।

IMG 20230922 WA0007

फोटो सोशल मीडिया

सभी ने छोड़ी कार

कलेक्टर इलैया राजा टी सिटी बस से और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई-बाइक से कार्यालय पहुंचे, तो विधायक ई रिक्शा में दिखी। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी सुबह कार्यालय जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले। जीपीओ पहुंचे, यहां पर उन्होंने बस की टिकट ली और यहां से वे आई बस में सवार हुए। आई बस से भंवरकुआं पहुंचे और भंवरकुआं से वे सिटी बस में सवार होकर अपने कार्यालय आए। कलेक्टर ने बस में युवाओं से नो कार डे को लेकर चर्चा भी की। इससे पहले उन्होंने ठेले से अमरूद भी खरीदे। इसी तरह अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सायकिल/लोक परिवहन सेवा/दो पहिया वाहन आदि का उपयोग किया। हाईकोर्ट के जज भी दो पहिया वाहनों से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग से हाईकोर्ट पहुंचे।

IMG 20230922 WA0004

फोटो सोशल मीडिया

पर्यावरण और स्वास्थ्य पर फोकस

देश के सबसे स्वच्छ शहर को अब स्वास्थ्य और पर्यावरण में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है। ट्रैफिक जाम शहर की सबसे बड़ी समस्या है और इससे निजाद पाने के लिए ही नो कार डे की पहल की गई है। इससे प्रदूषण भी कम होगा और पैदल चलने से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर वायु गुणवत्ता स्तर में भी उच्च स्तर पर है और हमें इसे और भी बेहतर करना है। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के क्रम में वायु प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें।

IMG 20230922 WA0008

फोटो सोशल मीडिया

पब्लिक ट्रांसपोर्ट फुल रहे

सुबह से ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से फुल रहे। आई बस, आटो, ईरिक्शा सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोगों की भीड़ दिखी। टिकट काउंटर पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

IMG 20230922 WA0005

फोटो सोशल मीडिया

विभागों ने जारी किए आदेश

सभी विभागों ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा है कि वे एक दिन के लिए कार न चलाएं। यूनिवर्सिटी ने भी अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी।

.हाई कोर्ट भी हुआ शामिल

IMG 20230922 WA0010

फोटो सोशल मीडिया

इस अभियान के तहत शहवासियों से अपील की गई है कि वे एक दिन कार को घर पर छोड़कर बाहर निकलें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट या दो पहिया वाहन का उपयोग करें। नो कार डे अभियान का समर्थन हाईकोर्ट इंदौर बेंच ने भी किया है। हाईकोर्ट ने पत्र जारी कर नो कार डे पर कार की जगह दो पहिया वाहन का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं।

 

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.