रतलाम: हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस…

मुख्य समारोह में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी…

1000433404

रतलाम/जनवकालत न्यूज। रतलाम जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को उत्साह हर्ष उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस दौरान जिले में प्रभात फेरिया निकाली गई। देशभक्ति से परिपूर्ण आयोजन हुए । मुख्य समारोह रतलाम में स्थानीय नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउंड में आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहणकर परेड की सलामी ली। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिलाधिकारी, कर्मचारी, नागरिक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया गया। उनके साथ कलेक्टर राजेश बाथम एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी थे। मंत्री काश्यप ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री काश्यप ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। एसएएफ, पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट आदि दलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समृद्धि एवं शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाए गए। शासकीय विभागों ने आकर्षक झांकियां का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि मंत्री काश्यप ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

आकर्षक परेड में एसएएफ का प्लाटून रहा अव्वल-

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार और सेकंड कमांडर सूबेदार अनोखीलाल परमार के नेतृत्व में आकर्षक परेड निकली। इसमें 12 प्लाटून शामिल थे, जिनमें एसएएफ, जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, राष्ट्रीय सेवा योजना, शौर्य दल और बेंड दल शामिल था। परेड का प्रथम पुरस्कार एसएएफ 24 वीं वाहिनी जी कंपनी रतलाम को प्राप्त हुआ। इसके प्लाटून कमांडर खुमानसिंह राठौड़ ने पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिवीजन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को प्राप्त हुआ। प्लाटून कमांडर मोहित ने पुरस्कार प्राप्त किया। तीसरा पुरस्कार एनसीसी कन्या सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रतलाम को मिला जिसे प्लाटून कमांडर सुश्री युक्तिका शर्मा ने प्लाटून के साथियों के साथ ग्रहण किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरु रामदास स्कूल प्रथम रहा-

देश की रंगारंग संस्कृति की बानगी प्रस्तुत करते हुए पांच विद्यालयों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा श्री गुरु तेग बहादुर विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रभावी प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों में प्रथम पुरस्कार गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को, द्वितीय पुरस्कार महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को तथा तृतीय पुरस्कार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रतलाम को प्राप्त हुआ।

शासन की योजनाओं को झांकी में प्रदर्शित किया-

समारोह के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। झांकी के माध्यम से राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर पालिका निगम, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, यातायात विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इन झांकियों में प्रथम पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को, द्वितीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग तथा तृतीय पुरस्कार किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को प्राप्त हुआ।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.