
रतलाम/जावरा/ जनवकालत न्यूज। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंच का विस्तार करते हुए।इफ्तेखार पठान को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया। मंच के संस्थापक एवं वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन्द्रेश कुमार ने नई कार्यकारिणी को अपनी जवाबदारी का निर्वहन जवाबदारी से कर मंच और सरकार के कार्यक्रम व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का आव्हान किया है।
उक्त जानकारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक फारुख खान ने देते हुए बताया कि नवीन कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल, राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के संयोजक श्री फारुख खान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश के सहसंयोजक सैय्यद अमजद अली की सहमति से किया गया। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति में इफ्तेखार पठान को सदस्य मनोनीत किया गया है।


इस अवसर पर प्रदेश संयोजक फारुख खान ने पठान को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी, व मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाकिर गढवी, छात्र मदरसा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सदस्य अजिज़ुल्लाह खान एडवोकेट,रतलाम जिला संयोजक शाहिद कुरैशी, जिला संघठन संयोजक मुन्ना भाई पेंटर, सरपंच हारून कुरैशी, बब्बन भाई मंसूरी, अब्बास बोहरा, सैफुल्लाह खान आदि मित्रजनों समर्थकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया।