विरूपाक्ष महादेव मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का हुआ भूमिपूजन, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा होगा भव्य निर्माण…

संत महात्मा के सानिध्य में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम…

1000538577

रतलाम/जनवकालत न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा निर्मित होने वाले विरूपाक्ष महादेव मंदिर, बिलपांक के मुख्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हुआ। प्रवेश द्वार का निर्माण करीब 35 लाख की लागत से होगा। श्री काश्यप ने कथावाचक जया किशोरी जी के श्रीमुख से आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में संकल्प लिया था।

स्वामी श्री देवस्वरूपानंदजी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप विरूपाक्ष महादेव मंदिर के मुख्यद्वार के निर्माण का बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। वे धर्म से जुड़े कार्य समय-समय पर करते रहते है। यह कार्य वे स्वयं के फाउंडेशन के माध्यम से कराते है। इसके लिए वे साधुवात के पात्र है। संस्कार ऋषि श्री दिनेश व्यास ने कहा कि जब तक जीवन में विनम्रता और सादगी नहीं होती है, सेवा का भाव नहीं होता तब तक राष्ट्र बड़ा नहीं हो सकता है।

भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडे ने कहा कि जो संकल्प लेकर काम करते हैं तो उसका परिणाम मिलता है और संकल्प शक्ति की जो भूमिका है, उसमें अगर मैं काश्यप जी का नाम लूं तो राजनीति से परे हटकर समाज के लिए निरंतर काम करने के लिए, धर्म और संस्कृति के लिए निरंतर परिश्रम करने का जो भाव है, वह ऐसे व्यक्तित्व में होता है। रतलाम जिले में वह ताकत है, वह सामर्थ्य है कि भगवान विरुपाक्ष का यह स्थान देश में पहचाना जाएगा।

ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से बिलपांक को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने और इसकी राशि स्वीकृत कराने का आग्रह किया। उन्होने सिंहस्थ महाकुंभ से पूर्व यह पुनीत कार्य को जल्द से जल्द कराने की आवश्यकता जताते हुए विकास के कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ने का संकल्प भी व्यक्त किया।

जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने भव्य द्वार का भूमि पूजन करवाकर पुनीत कार्य किया हैं। धर्म के प्रति उनकी निष्ठा और समपर्ण अनुकरणीय है।

भूमिपूजन समारोह में अखंड ज्ञान आश्रम के स्वामी श्री देवस्वरूपानंदजी एवं घटवास के नीलकंठ धाम के संस्कार ऋषि श्री दिनेश व्यासजी का सानिध्य प्राप्त हुआ। ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडे, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल अतिथि रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, बजरंग पुरोहित, राजेंद्रसिंह लुनेरा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, जिला मंत्री राजेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, जनपद सदस्य उर्मिला राव, सरपंच श्रवण पाटीदार, उपसरपंच अनीता जाट, अशोक पाटीदार, विक्रमादित्य पाटीदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.