Ratlam में Flag March : अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी के तहत कितनी चाकचौबंद है सुरक्षा व्यवस्था, सतर्कता बरतने के निर्देश…

जनवकालत न्यूज/ रतलाम। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं त्योहारों को शांति एवं सद्भावना पूर्वक संपन्न करवाने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के नेतृत्व में आज दिनांक 27.09.23 को नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष भलावी, रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल, थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी माणकचौक मुनेंद्र गौतम, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र गडरिया एवं थानों के 200 पुलिस कर्मियों के बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया।

IMG 20230927 WA0007

फ़ोटो सोशल मीडिया

फ्लैगमार्च कालका माता मंदिर से प्रारंभ होकर आनंद कॉलोनी,शेरानी पूरा, जमात खाने के सामने, काजीपुरा, हाकिम वाड़ा के सामने, पैलेस रोड, डालू मोदी बाजार, दौलतगंज, खेरादी वास, घास बाजार, कलाई गर रोड़, भरावा कुई से होते हुए चोमखी पुल पर समाप्त हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा द्वारा नागरिकों से आगामी त्योहारों (अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी आदि) शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाए जाने की अपील की। अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मार्ग का जायजा लिया तथा जुलूस मार्ग पर पानी के टैंकर व एंबुलेंस खड़े रहने के स्थानों का निरीक्षण किया।

ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले जुलूस और झांकी रूट पर प्रशासन द्वारा पहली बार पांच स्थानों पर आम जनता के लिए नगर निगम से पीने के पानी के टैंकर की व्यवस्था रहेगी एवं दो जगह सिविल हॉस्पिटल रतलाम से चिकित्सा उपचार एंबुलेंस मौजूद रहेगी और स्टेशन रोड पर फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेगा।

पानी के टैंकर आरोग्यं हॉस्पिटल के सामने कॉलेज के गेट के पास, शहर सराय नित्यानंद मार्केट लक्ष्मी औषधि दुकान के बाहर, त्रिपोलिया गेट अमृत सागर रोड पर, बाजना बस स्टैंड भोला रेस्टोरेंट के बाहर एवं लक्कड़ पीठा रोड अग्रवाल मटका कुल्फी के पास में खड़े रहेंगे।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.