Visitors Views 1307

रतलाम में रोजगार दिवस का आयोजन, रोजगार दिवस पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लगभग 700 लाख रूपए के ऋण लाभ हितग्राहियों को वितरित किए गए…

breaking रतलाम

रतलाम। जनवकालत न्यूज

शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिला मुख्यालय पर स्थानीय बरबड विधायक सभागृह में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया, जहां शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा 12 हजार से अधिक हितग्राहियों को 7250 स्वीकृत प्रकरणों में लगभग 700 लाख रुपये के ऋण लाभ वितरित किए गए। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, पार्षद श्री विशाल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लीलाबाई मुनिया, श्री नाथूलाल गामड़ तथा अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर आदि योजनाओं के लाभ वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई द्वारा सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी गई।

महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य शासन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सभी व्यक्तियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रहा है जिनका लाभ सबको मिल रहा है। श्री पटेल ने हितग्राहियों से आग्रह किया कि शासन की योजनाओ  का लाभ उठाकर अपनी मेहनत से आगे बढ़े, उद्यमी बने, सक्षम बनते हुए अन्य लोगों को भी रोजगार देवे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कलेक्टर ने लाभान्वित किए जा रहे हितग्राहियों तथा योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में एसडीएम श्री संजीव पांडे, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री एम.के. शर्मा, उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, आत्मा परियोजना संचालक श्री नरगेश, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक, एनआरएलएम के जिला समन्वयक श्री हिमांशु शुक्ला, उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल आदि उपस्थित थे।

रोजगार दिवस के अवसर पर जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिया गया, वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पीएम स्वनिधि में 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार रुपए के ऋण लाभ प्रदान किए गए। स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं को आर्थिक उत्थान के लिए ऋण लाभ उपलब्ध कराए गए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ऋण लाभ उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के भी लाभ प्रदान किए गए। पशुपालन तथा मत्स्य पालन विभाग द्वारा केसीसी लाभ उपलब्ध कराया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा सावधि ऋण लाभ हितग्राहियों को मुहैया कराए गए। कार्यक्रम में महापौर श्री पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई तथा कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 1307