Visitors Views 1871

दादा का अलग अंदाज : अपने चुनावी जनसंपर्क का शक्तिस्वरूपा बालिका से आशीर्वाद लेने के साथ किया शुभारंभ, दिव्यांग की समस्या पर दादा ने कहा जल्द ही कांग्रेस करेगी आपकी समस्या का निराकरण…

breaking मध्यप्रदेश रतलाम

जनवकालत न्यूज/रतलाम

कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसंपर्क अभियान आज शाम डोसी गांव से प्रारंभ हुआ। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कन्या का आशीर्वाद लेकर की गई, दादा ने मिस्टी कचरिया को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात क्षेत्र के निवासरत दिव्यांग बद्रीजी सांखला से मिले बद्री सांखल ने पेंशन व कूपन चालू करने की अपनी समस्या बताई जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने आश्वासन दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आपको सारी योजनाओं का जल्द ही लाभ प्राप्त होगा। दादा के समर्थकों ने क्षेत्र की जनता से हाथ के पंजे का निशान पर मतदान कर कांग्रेस को विजय बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंयक जाट, प्रेमलता दवे, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर, सतीश पुरोहित, राकेश झालानी,शैलेन्द्र सिंह अठाना, रामचंद्र धाकड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, धर्मेंद्र मंडवारिया पुनीत शर्मा गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, अमरसिंह शेखावत, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या पार्षद सलीम बागवान,जोएब आरिफ, अभिजीत सुराणा, शीतल सेन,नवीन मेहता आदि रहे।

कल जनसंपर्क कार्यक्रम- 30 अक्टूबर 2023 को रतलाम विधानसभा प्रत्याशी पारस दादा सकलेचा का जनसम्पर्क कार्यक्रम वार्ड क्र. 19 व 20 में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसमें वार्ड नंबर 19 में साई मंदिर हिम्मतनगर से प्रारंभ होकर हिम्मत विहार, अमृत सागर गृह निर्माण कॉलोनी, ओसवाल नगर, वी आई पी नगर ,दीनदयाल नगर, एफ,जी,ई सेक्टर, सैनिक कॉलोनी, धीरज शाह नगर की गली नंबर 1,2,3,4,5,6, ईश्वर नगर फाटक के यहां समापन होगा तथा वार्ड नंबर 20 में दीनदयाल डी सेक्टर पानी की टंकी के यहां से प्रारंभ होकर 20 सेक्टर सी सेक्टर, सैफी नगर ,श्रीनगर ,नेमीनाथ नगर, अमृत सागर कॉलोनी, ऋषभ नगर ,ए सेक्टर दीनदयाल नगर ,पंचमुखी हनुमान मंदिर पर समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 1871