तीन दिन पहले दफनाए गए वृद्ध के कोरोना पाजिटिव होने की खबर से हडकंप, प्रशासन ने जनता से की धैर्य रखने की अपील

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

इंदौर प्रशासन से आज 8 अप्रैल 2020 को प्राप्त जानकारी अनुसार एक व्यक्ति जिसका नाम मो. क़ादरी उर्फ बाबू भाई उम्र 60 वर्ष,  जो विगत एक वर्ष से इंदौर में निवासरत थे,  की मृत्यु 4.4.2020 को हुई है , उसके Covid19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है । इनके परिवार द्वारा मूल निवास रतलाम होने के कारण मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार 4.4.20 को ही  रतलाम में किया गया । चूंकि आज इनकी रिपोर्ट covid19  पॉजिटिव प्राप्त हुई है , इसलिए इनके परिवार तथा जनाज़े में शामिल व्यक्तियों की मेडिकल जांच करवा कर इसोलटे कर निगरानी में रखा गया है   गया है तथा संक्रमण की संभावना को देखते हुए निवास के पास के एरिया को ऐतिहात के तौर पर Containment area घोषित किया जा रहा है । 

वर्तमान में स्तिथि नियंत्रण में है तथा प्रशासन आवश्यक कार्यवाही कर रहा है तथा हर स्तिथि पर नज़र रखे हुए है । सभी से अपील है कि शांति बनाए रखे व सहयोग करें ।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also