रतलाम: एंबुलेंस से तस्करी कर ले जा रहे थे मादक पदार्थ डोडा चूरा महाराष्ट्र, पुलिस ने धरदबोचा…

बंजली – सेजावता बायपास फोरलेन पर नाकाबंदी में एंबुलेंस से 8 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ जब्त…

1000162296

रतलाम/जनवकालत न्यूज। मध्य प्रदेश के सीतामऊ से महाराष्ट्र तस्करी कर ले जा रहे डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि शातिर तस्कर महाराष्ट्र के निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्कर कर ले जा रहे थे। पुलिस ने 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम मादक पदार्थ (डोडा चूरा) जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 17 लाख रुपए दर्शाई गई है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। तस्करी के गिरोह के मास्टरमाइंड की पुलिस तलाश में जुटी है।

रविवार दोपहर रतलाम एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी ने टीम के साथ सेजावता बायपास स्थित फोरलेन पर नाकाबंदी की थी। सूचना के आधार पर एंबुलेंस वाहन क्रमांक एमएच-06 बीडब्लू-5365 में सवार रणजीत (42) पिता गंगाराम मोडके और रूपेश (35) पिता लक्ष्मण माने दोनों निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) से पूछताछ कर एंबुलेंस का पीछे का गेट खुलवाया। एंबुलेंस का गेट खुलवाने के बाद पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने उसमें 42 प्लास्टिक के बोरों में डोडाचूरा भरा पाया। शातिर तस्करों ने डोडाचूरा भरने के बाद प्लास्टिक के बोरों का मुंह मशीन के धागे से भी सीला था, जिससे किसी को शंका न हो। बोरे भरने के बाद नीले रंग के पर्दे से पीछे की तरफ एंबुलेंस को पूरा पैक किया हुआ था। थाने पर एंबुलेंस लाने के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ डोडाचूरा का वजन 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम पाया। कुल मादक पदार्थ डोडाचूरा की कीमत 17 लाख रुपए दर्शाई गई है। पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिलाष भलावी सहित थाना प्रभारी वीडी जोशी भी शामिल थे।

पूर्व में 5 से 6 बार कर चुके आरोपी तस्करी-

प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान पाया कि शातिर आरोपी पिछले कुछ माह में करीब 5 से 6 बार बड़ी मात्रा में एंबुलेंस से सीतामऊ के समीप से डोडाचूरा ले जाकर महाराष्ट्र में तस्करी कर चुके हैं। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे यह भी पूछताछ करेगी कि वह बड़ी मात्रा में सीतामऊ के समीप से अवैध तरीके से डोडाचूरा खरीदकर उसकी तस्करी महाराष्ट्र में कहां-कहां पर करते थे। दोनों गिरफ्तार आरोपी के अलावा बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी में महाराष्ट्र का मास्टर माइंड भी शामिल है, जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।

नियमित रूप से होगी एंबुलेंस की चेकिंग-

सेजावता बायपास पर महाराष्ट्र प्राइवेट हॉस्पिटल में अटैच एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त करने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि तस्कर एंबुलेंस का उपयोग इसलिए करते हैं ताकि किसी को शंका न हो। रतलाम जिले के अलावा समीपस्थ जिलों में बाहर से आने और जाने वाली एंबुलेंसों को नियमित चेकिंग की जाएगी। इससे डोडा चूरा सहित अन्य मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगेगी।

एसपी और आईजी करेंगे टीम को पुरस्कृत-

बड़ी मात्रा में डोडा चूरा जब्त करने में थाना प्रभारी वीडी जोशी, उपनिरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक अजमेरसिंह भूरिया, दशरथ माली, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक पवन मेहता, अर्जुन खिंची, लखन सिंह, मोहन पाटीदार, धर्मेंद्र मईड़ा, लंकेश पाटीदार, दुर्गालाल गुजराती की सराहनीय भूमिका रही। एसपी अमित कुमार ने स्वयं की ओर से टीम को 10 हजार रुपए और आईजी स्तर पर 30 हजार रुपए का नकद ईनाम दिलाने के लिए अनुशंसा करने की घोषणा की है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.