Visitors Views 2484

Shoking Crime : पंचेड़ हत्या के आरोपियों ने फरारी के दौरान भी किया अपराध, अब इस प्रकरण में भी होगी सजा…

breaking अपराध मध्यप्रदेश रतलाम

जनवकालत न्यूज़/ रतलाम। विगत दिवस थाना नामली अंतर्गत ग्राम पंचेड़ निवासी आबिद मंसूरी पिता सुल्तान मंसूरी की तीन युवकों द्वारा मिलकर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। थाना नामली पर तीनों आरोपियों त्रिभुवन चौहान, आशुतोष उर्फ भोला एवं एक नाबालिक के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 330/23 धारा 302 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

फ़ोटो सोशल मीडिया

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी नामली को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश कुमार खाखा एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सभी आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर तलाश करते हुए चित्तौड़गढ़ टोल टैक्स के पास निंबाहेड़ा-भीलवाड़ा हाईवे से पकड़ा गया। 

फरारी के दौरान भी बाज़ नही आए आरोपी, अब मिलेगी सजा

हत्या के बाद फरारी के दरमियान आरोपी त्रिभुवन सिंह चौहान सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा था जिसके संबंध में आरोपी त्रिभुवन चौहान के विरुद्ध पृथक से प्रकरण क्रमांक 331/23 धारा 505 (2) आईपीसी का पंजीबद्ध कर इसमें भी गिरफ्तारी की गई है।

फ़ोटो सोशल मीडिया

घटना का कारण: – गिरफ्तार आरोपियों से घटना का कारण पूछने पर हत्या का कारण पुरानी रंजिश होना बताया। दिनांक 16.05.20 को आरोपी अपचारी बालक के छोटे भाई जिसकी तात्कालिक उम्र 8 वर्ष थी को मृतक आबिद मंसूरी मस्जिद के पास झाड़ियों में ले गया था तथा कपड़े उतारकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया था। जिस पर आबिद के खिलाफ थाना नामली पर अपराध क्रमांक 146/20 धारा 363,506 आईपीसी 9(एम)/10 पॉक्सो एक्ट कायम किया गया था। जिसके चलते नाबालिक आरोपी द्वारा दो अन्य आरोपियों त्रिभुवन चौहान व आशुतोष उर्फ भोला के साथ मिलकर आबिद की चाकुओं से मारपीट कर हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपी – 

1. त्रिभुवन चौहान निवासी पंचेड़।

2.आशुतोष उर्फ भोला चूड़ावत पिता दिनेश जाति भांबी उम्र 22 साल नि पंचेड़।

3. विधि विरुद्ध बालक।

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक धमेंद्र शिवहरे थाना प्रभारी नामली, उपनिरीक अशोक दीक्षित चौकी प्रभारी बांगरोद, उनि सचिन डावर, उनि रविंद्र मालवीय, उनि अमित शर्मा सायबर सेल, सउनी ओ पी राठौर, आर. मनीष गिरी, आर. शिवपाल सिंह, आर मनोहर नागदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 2484