रतलाम/जावरा
प्रबंध समिति वक़्फ़ हुसैन टेकरी शरीफ़ के पदाधिकारियों ने आज़दी का अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत टेकरी कर्मचारियों के साथ टॉप शरीफ़ से मेहंदी कुवे होते हुए, बड़े रोजे तक तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें प्रबंध समिति अध्यक्ष रऊफ मोहम्मद कुरेशी, सचिव बाले खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह, सदस्य सैयद नासिर अली, शाहनवाज़ खां, इकबाल खान सहित टेकरी शरीफ़ के कर्मचारी तथा, जायरीन सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल हुए। जो हाथों में तिरंगा लिए , हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। बड़े रोजे पर पहुँच कर रैली का समापन हुआ। अंत में अध्यक्ष रऊफ मोहम्मद कुरेशी और सचिव बाले खान ने रैली में शामिल सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया ।

