Retirement : राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री चौहान सेवानिवृत्त हुए…

जनवकालत न्यूज / रतलाम ।

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद से श्री भारत सिंह चौहान विगत दिवस सेवानिवृत्त हुए। विभागीय विदाई समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं सहकर्मियों ने श्री चौहान का सम्मान कर आत्मिक स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, मध्य प्रदेश राजपत्रित पशु चिकित्सा संघ के पदाधिकारी श्री प्रकाश उपाध्याय, श्री जीएल गोहिल, डॉक्टर पीएस कुशवाहा, डॉक्टर दिनेश डिंडोर, डॉ नवीन शुक्ला सहित समस्त स्टाफ ने अपने-अपने उद्बोधन में श्री चौहान के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

IMG 20240201 WA0027

फोटो जन वकालत

स्मरण रहे श्री भारत सिंह चौहान शासकीय नौकरी में रहते हुए भी समाज में कई रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों का निर्वहन करने में हमेशा पहली पंक्ति में रहे हैं। श्री चौहान अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक सामाजिक संस्थाओं, ब्रह्माकुमारी संस्था में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर सभी ईष्ट मित्रों ने श्री चौहान के सुखद समृद्ध जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

IMG 20240201 WA0029

फोटो जन वकालत

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also