भक्तन की बावड़ी के पास मोबाइल से बात कर रहे व्यक्ति से की थी लूट…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। भक्तन की बावड़ी के पास गाड़ी रोक कर एक व्यक्ति बात कर रहा था, तभी पीछे से बाइक पर सवार व्यक्ति आए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। लूट की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से मोबाइल तथा लूट करने में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को मिड टाउन निवासी इंदरसिंह मंडलोई शाम को करीब 4, 4:30 बजे भक्तन की बावड़ी रेलवे पुलिया के नीचे से होता हुआ घर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में मोबाइल पर कॉल आया और वह गाड़ी रोक कर बात करने लगा। इस दौरान मोटरसाइकिल पर चार लोग आए और मोबाइल लूट कर भाग गए। थाना स्टेशन रोड पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 923/2024 धारा 309(4) बीएनएस (लुट) का कायम कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर की सूचना पर से 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी 43 ईजे 8390, एक मोबाईल रियल मी कंपनी का माडल क्र 10 प्रो जब्त किया।


ये हैं गिरफ्तार आरोपी-
⚫ रणजीत पिता विजयसिंह राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी कालिकामाता मंदिर के पास रतलाम।
⚫ रितेश पिता घनश्याम सालवी उम्र 22 वर्ष निवासी जाटो का वास रतलाम।
⚫ हारुन पिता फिरोज खाँन उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीखाना रतलाम।
⚫ सलमान पिता मो. हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीखाना रतलाम।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप निरीक्षक प्रेमसिंह हटिला, प्रधान आरक्षक राजु अमलियार, आरक्षक विशाल सैन, हर्षल शर्मा, ललित वर्मा, राजेश परिहार, विजय निनामा, देवीसिंह मोर्य की सराहनीय भूमिका रही।