शहर सहित रतलाम जिले में खेलो के प्रति जागरूकता और विकास को लेकर की चर्चा..

रतलाम/जनवकालत न्यूज़। नई दिल्ली में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय खेलों के विकास और पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देने पर विस्तार से चर्चा की गई।
खेलों के विकास में क्रीड़ा भारती का योगदान-
क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों ने खेल मंत्री को संस्था द्वारा किए गए प्रयासों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्रीड़ा भारती ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में पारंपरिक भारतीय खेलों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। यह संस्था युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, फिटनेस, और सामूहिकता का पाठ पढ़ाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की दिशा में कार्यरत है।


खेल मंत्री ने दिया आश्वासन-
केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया ने क्रीड़ा भारती के कार्यों की सराहना की और आश्वासन दिया कि सरकार खेलों के विकास में हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से नई खेल प्रतिभाओं को उभारने और पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के क्रीड़ा भारती के प्रयास राष्ट्र के खेल परिदृश्य को मजबूत करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक भारतीय खेलों के संरक्षण और प्रसार पर जोर दिया साथ ही स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए संरचनात्मक सहयोग और संसाधनों की उपलब्धता पर चर्चा की गई।खेलों के माध्यम से युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार। साथ ही क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल आयोजनों और प्रतियोगिताओं में सरकारी भागीदारी बढ़ाने की अपील की।
प्रतिनिधि मंडल के ये सदस्य रहे उपस्थित-
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल में चेतन्य कुमार काश्यप राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के एमएसएमई मंत्री, प्रसाद महांकर अखिल भारतीय संगठन मंत्री, राज चौधरी अखिल भारतीय महामंत्री, भानु सचदेवा सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।