KKR vs RCB: कोलकाता के शार्दूल ठाकुर से हारा बैंगलोर, टूर्नामेंट में 81 रन से पहली जीत दर्ज की

जनवकालत न्यूज़/कोलकाताRCB vs KKR 2023 Highlights: आईपीएल 2023 के नौवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 123 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।

20230407 000918

फोटो सोशल मीडिया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही कोलकाता की टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर के 68, रहमनुल्ला गुरबाज के 57 और रिंकू सिंह के 46 रन के चलते सात विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 23 रन कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बनाए।

IMG 20230407 001017

फ़ोटो सोशल मीडिया


कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने चार, सुयश शर्मा ने तीन और सुनील नरेन ने दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला। वहीं, बैंगलोर के लिए डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

https://www.kamakshiweb.com/