IND Vs SL : Asia Cup फाइनल में महज 37 गेंदों में जीता भारत, श्रीलंका का शर्मनाक प्रदर्शन, सिराज ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी…

जनवकालत न्यूज/ कोलंबोIndia vs Sri Lanka Final Asia Cup 2023 Highlights: आखिरकार एशिया कप 2023 अपने अंजाम तक पहुंच गया है। 19 दिनों के इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले गए। भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। भारत 10 विकेट से जीतकर मैच और टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और टीम 50 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोहम्मद सिराज ने सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में छह विकेट लिए। उन्होंने 21 रन दिए। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया।

20230917 201949 scaled

फोटो सोशल मीडिया

आठवीं बार यह खिताब जीता

टीम इंडिया ने आठवीं बार यह खिताब जीता। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है, जबकि श्रीलंकाई टीम ने छह बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका पांच बार वनडे और एक बार टी20 में खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम दो बार चैंपियन बनी है।

20230917 185454 scaled

फोटो सोशल मीडिया

भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया। मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई पारी 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। सिराज ने छह विकेट लिए, जबकि हार्दिक को तीन विकेट मिले। बुमराह ने एक विकेट लिया। जवाब में भारत ने महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने 10 विकेट से फाइनल अपने नाम किया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन ने अपनी पारी में छह चौके और ईशान ने तीन चौके लगाए।

20230917 181837

फोटो सोशल मीडिया

इस जीत के साथ भारत ने बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में ट्रॉफी का पांच साल का सूखा भी खत्म कर दिया है। एशिया कप 2023 से पहले भारत ने पिछली बार 2018 में एशिया कप का ही खिताब जीता था। तब भी कप्तान रोहित शर्मा ही रहे थे। आज भी उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप चैंपियन बनी है। 2018 एशिया कप के बाद से भारत महत्वपूर्ण मैचों और मौकों पर महारत हासिल करने में नाकाम रहा था। भारत 2019 वनडे विश्व कप और 2022 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा। 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उसे न्यूजीलैंड से और 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। पिछले साल के एशिया कप में भी टीम अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में विफल रही थी, जिसमें श्रीलंका ने खिताब जीता। 2022 में एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला गया था।

सिराज ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

एशिया कप में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम के तेज गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट लिए हैं। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने छह, हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिए। इससे पहले इसी संस्करण में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ सभी 10 विकेट लिए थे।सि राज ने 21 रन देकर छह विकेट हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सिराज ने इस मामले में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस को पीछे छोड़ा। वकार ने 1990 में शारजाह के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 26 रन देकर छह विकेट लिए थे।

ind vs sl 1694952332

फोटो सोशल मीडिया

श्रीलंका ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। सबसे कम ओवरों में ऑलआउट होने के मामले में श्रीलंका की टीम आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों में दूसरे स्थान पर आ गई। जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 2017 में 13.5 ओवर में सिमट गई थी। अगर किसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल की बात करें तो श्रीलंका ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 15.2 ओवर में ऑलआउट होकर उसने अपने 21 साल के पुराने रिकॉर्ड को बदला है। लंकाई टीम शारजाह कप 2002 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 16.5 ओवर में ऑलआउट हुई थी।

20230917 185429

फोटो सोशल मीडिया

भारत के खिलाफ श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर

50 रन पर सिमट कर श्रीलंका ने वनडे में अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर बनाया। इससे पहले वह 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में 43 रन पर ऑलआउट हुआ था। जहां तक भारत के खिलाफ रिकॉर्ड की बात है तो 50 रन उसका न्यूनतम स्कोर है। 2023 में वह तिरुवनंतपुरम में 73 रन पर आउट हुआ था। 

20230917 184859

फ़ोटो सोशल मीडिया

श्रीलंका ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ा

भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम अब श्रीलंका बन गई। इस मामले में उसने बांग्लादेश को पीछे छोड़ा। बांग्लादेशी टीम ने 2014 में मीरपुर के मैदान पर 58 रन बनाए थे। किसी वनडे फाइनल में 50 रन सबसे न्यूनतम स्कोर हो गया है। श्रीलंका ने इस मामले में भारत को पीछे छोड़ा। टीम इंडिया साल 2000 में शारजाह में 54 रन पर सिमटी थी।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.