रतलाम जिले के सैलाना पैलेस लॉज में चल रही अनैतिक गतिविधियां : भाजपा पार्षदों सहित रहवासियों ने रतलाम कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

होटल संचालक की दंबगई के विरोध में सैलाना के रहवासी हुए लामबंद, ज्ञापन सौंप सख्त कार्रवाई की मांग

1000513890

रतलाम/जनवकालत न्यूज। रतलाम से 20 किलोमीटर दूर स्थित सैलाना के रहवासी गुरुवार को बड़ी संख्या में भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में रतलाम पहुंचे। यहां पर भाजपा पार्षदों और रहवासियों ने कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से मिलकर एक गंभीर शिकायत की है। शिकायत में अवगत कराया है कि नगर में स्थित सैलाना पैलेस लॉज में बेखौफ अवैध गतिविधियों के साथ अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। उक्त लॉज संचालक ने दंबगई पूर्वक परिषद से अनुमति लिए बगैर अतिक्रमण कर दुकानें भी बना रखी हैं। सैलाना पैलेस लॉज संचालक के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए।

1000513662 edited 1

सैलाना से बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों के साथ पहुंचे भाजपा पार्षद विशाल धभाई और हेमलता धभाई ने जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के दौरान जनवकालत न्यूज को बताया कि सैलाना के राजवाड़ा चौक स्थित सैलाना पैलेस लॉज में अवैध गतिविधियां नियम विरुद्ध संचालित हो रही हैं और जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे हैं। होटल संचालक अशोक जैन द्वारा नजूल भूमि पर अवैध दुकानों का निर्माण कर होटल में संचालित अवैध गतिविधियों से रहवासी क्षेत्र का माहौल इस कदर खराब कर रखा है कि क्षेत्र की महिलाएं घरों से बाहर नहीं आ सकती हैं। अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश यहां डेरा डाले ठहरे रहते हैं और होटल को जिस्मफरोसी का अड्डा बनाकर रखा है। पूर्व में भी होटल संचालक जैन के खिलाफ शिकायत के बाद जैन ने अधिकारियों को विकलांग होने का नाटक कर जांच को प्रभावित किया है। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाजपा पार्षद और रहवासियों की शिकायत सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान सैलाना की भाजपा महिला पार्षद हेमलता धभाई, सहित ललीता बाई, चंदाबाई, भगवंतीबाई, सुशीला, कमला, कांता, अनुसूइया सहित विष्णु, दीपक कुमार, बलराम, सुरेश, दीपक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।

झूठे केस में फंसाने की देता है धमकी-

शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों को अवगत कराया कि जब-जब होटल संचालक की मनमानी और नियम विरुद्ध अतिक्रमण की शिकायत की जाती है। तब-तब होटल संचालक अपने अनुसूचित जाती और जनजाती कर्मचारियों के माध्यम से उनके खिलाफ झूठी शिकायतें करवाता है। इसके अलावा लॉज की करीब 10 दुकानें अवैध तरीके से निर्मित हैं। नजूल की भूमि पर सैलाना परिषद की अनुमति लिए बगैर पक्का निर्माण किया गया है, जिसकी भी प्रशासन को उच्चस्तरीय जांच करवाना चाहिए। क्षेत्र की महिलाओं ने अधिकारियों को अवगत कराया कि लॉज में अवैध गतिविधियों के चलते समीप मंदिर में उनके द्वारा दर्शन के लिए जाना भी बंद कर दिया है। आपत्ति लेने पर दंबग होटल संचालक जैन रहवासियों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी भिजवाता है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.