रतलाम: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शहीद चौक पर हुआ झण्डावंदन…

दारूलउलूम के बच्चों ने दी देशभक्ति की अद्भूत प्रस्तुतियां…

1000440244

रतलाम/जनवकालत न्यूज। गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर मादरे वतन फ्रेंड्स ग्रूप एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक शाहिद कुरैशी के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद चौक शहर सराय रतलाम में झण्डावंदन किया गया। मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए तथा उपस्थित मित्र जनों को मिठाई वितरित की गईसाथ ही गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन हामिद खान ने तथा आभार हामिद मंसूरी ने माना।

दारुलउलूम में भी हुआ झण्डावंदन-

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलशने फातिमा दारूलउलूम विरियाखेड़ी में मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक शाहिद कुरेशी द्वारा झण्डावंदन किया गया। तत्पश्चात् सभी को मिठाई बांटी गई एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान दारुल उलूम के बच्चों ने देशभक्ति की आकर्षक वेशभूषा में अदभूत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर दारुल उलूम के प्रबंधक हाफीज़ इसरार मिर्जा ने मुख्य अतिथि शाहिद कुरैशी, सह संयोजक हमीद खान, जिला प्रचार सह संयोजक हामीद मंसूरी तथा एहसान रहमानी आदि का पुष्पमाला पहनाकर इस्तकबाल किया। कार्यत्रâम का संचालन हाफीज शाहिद ने तथा आभार हाफीज़ सत्तार साहब ने माना। उक्त जानकारी बब्बन मंसूरी ने दी।

इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इलियास अहमद कुरेशी, रफीक कुरैशी, हामीद खान, हाफिज इसरार मिर्जा, हामीद मंसूरी, बब्बन मंसूरी, रहूफ खान, अकबर कुरैशी, एहसान रहमानी, शाहरुख भाई, सुभाष भाई, महेश व्यास, दिलिप कुमार, अमन कुरैशी, मांगीलाल जी सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also