CSK vs RR : राजस्थान ने चेन्नई को तीन रन से हराया, संदीप शर्मा की कमाल की गेंदबाजी के सामने फेल हुए धोनी-जडेजा

20230412 234845

फ़ोटो सोशल मीडिया

जनवकालत न्यूज़ / चेपोक। CSK vs RR Indian Premier League 2023 : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आईपीएल 2023 में तीसरी जीत हासिल की है। इसके साथ ही यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। चेन्नई के लिए 200वें मैच में कप्तानी कर रहे धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई।

20230412 234603 scaled

फोटो सोशल मीडिया

संदीप शर्मा की यॉर्कर पर फेल हुए धोनी

इस मुकाबले में पारी के 20 वे ओवर में संदीप शर्मा की सूझबूझ भरी और कमाल की गेंदबाजी एवं खासतौर पर उनके द्वारा डाली गई यॉर्कर बाल के सामने महेंद्र सिंह धोनी भी नतमस्तक रहे तथा इसी के चलते महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी आखिरी तीन गेंदों में सात रन नहीं बना पाई और राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को जीत लिया।

20230412 234738

फ़ोटो सोशल मीडिया

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन की पारी खेली। अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को एक विकेट मिला। वहीं, चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50, महेंद्र सिंह धोनी ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला। इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.