MP में BJP की चौथी लिस्ट : सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी तो काश्यप को रतलाम से टिकट, 24 मंत्री भी मैदान में….

जनवकालत न्यूज/ भोपालमध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में 57 नामों का ऐलान किया गया है। बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है। जबकि 24 मंत्रियों को फिर से मैदान में उतारा गया है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को रीवा के देवतालाब से टिकट मिला ।

इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 79 नामों का ऐलान कर चुकी है।इस तरह से बीजेपी अब तक अपने 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।

देखें पूरी लिस्ट –

IMG 20231009 171503IMG 20231009 171841IMG 20231009 171919WhatsApp Image 2023 10 09 at 6.11.05 PMIMG 20231009 171526

https://www.kamakshiweb.com/