रतलाम।जनवकालत न्यूज़
पारस दादा की वार्ड नंबर 20 में ‘दादा की प्रसिद्ध चाय पर चर्चा ‘का शानदार आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ इंका नेता एव चाय पर चर्चा के सूत्रधार अमरसिंह शेखावत ने सभी से चर्चा करते हुए दादा को जिताने का संकल्प दिलाया। आयोजक श्री उमेश शर्मा ने पारस दादा को साफ़ा बांध कर सम्मानित किया और चर्चा में अपने विचार रखे। वरिष्ठ कार्यकर्ता निरंजन जी सोनी ने दादा को शाल और श्री फल भेट कर सम्मानित किया। चर्चा में नरेंद्र सोनी,कपिल भराड़ीया भाटीजीं ने भी विचार रखे। चर्चा में पारस दादा ने अनेक संसमरण सुनाते हुए चुटकुले एवम् शायरी से सभी को दिल जीता..! इस चर्चा में विशेष रूप से छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेशजी कोठारी,इंका नेता ललितजी चोपड़ा,पार्षद सलीम भाई,पुरशोत्तम जी कसेरा राजेश जी प्रजापत ,मनमोहन जी,जितेद्रंजी सोनी,जितेन्द्रजी पड़ियार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। चर्चा का सफल संचालन मुकेशजी कोठारी ने किया।

