महारुद्राभिषेक एवं महाआरती कर महाप्रसादी की वितरित…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री मणिभद्र वीर महादेव मंदिर, स्वास्तिक परिसर, गंगासागर, रतलाम में भक्तिमय आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भव्य शाही सवारी का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की।
रुद्राभिषेक एवं शिव पूजन हुआ–
प्रातः काल से ही भक्तगण भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे थे। पूरे दिन मंदिर परिसर में शिव मंत्रों की गूंज और भक्तों की श्रद्धा का अनूठा दृश्य देखने को मिला।


निकाली शाही सवारी–
विशेष रूप से सजाई गई शिव शाही सवारी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जयघोष करते हुए पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।
महाआरती कर महाप्रसादी की वितरित–
शाम को भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने शिव कृपा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर की दिव्यता एवं शिव भक्ति का संगम–
श्री मणिभद्र वीर महादेव मंदिर पूरे दिन भक्तों की श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र बना रहा। भक्तों ने भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए ध्यान, मंत्रोच्चारण एवं भजन-कीर्तन किया।
इस पावन आयोजन को सफल बनाने में स्वास्तिक परिसर, गंगासागर, रतलाम के सभी भक्तों एवं परिवारो का विशेष योगदान रहा। सभी श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन से अभिभूत हुए और भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।