दिन में काम और रात में वारदातों को अंजाम देते, मां बेटे सहित गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। पुलिस ने लूट और डकैती करने वाली एक बड़ी गैंग का आज पर्दाफाश किया है। मां और बेटे सहित गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक ओर महिला सदस्य की पुलिस तलाश कर रही है। गिरोह के सदस्य दिन में अपना-अपना काम करते थे और रात में रेकी के बाद वारदातों को अंजाम देते थे। खास बात यह है कि रतलाम में डकैती की वारदात के बाद आरोपियों ने भजन संध्या का आयोजन भी किया था।
एसपी राहुल कुमार लोढा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में लुटेरी गैंग का पूरा पर्दाफाश किया। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी अभिनव वारंगे भी मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार गैंग ने बिलपांक थाना क्षेत्र के शिवपुरी में बुजुर्ग दंपति घर में डकैती और सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत एक दंपति से मारपीट कर की गई लूट सहित छोटी-मोटी अन्य वारदातों को भी कबूल किया है।


एसपी राहुल लोढा ने बताया कि 11 जुलाई को बिलपांक थाने के ग्राम शिवपुर निवासी रमेशचंद्र जैन 73 वर्ष ने पुलिस थाने पहुंचकर घर में घुसकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार घर में वह और उनकी पत्नी मौजूद थे। 11-12 जुलाई की मध्य रात्रि को घर के चैनल गेट और दरवाजे को तोड़कर कुछ लोग अंदर घुसे। आरोपियों ने दंपति को लकड़ी और डंडों से डरा धमका कर नीचे बैठा दिया। आरोपी घर की अलमारी में रखी और दंपति द्वारा पहनी हुई सोने की चेन, एक पेंडल,तीन अंगूठी, कान के टॉप्स ,सोने की चूड़ी, और 50 हजार रुपए नगद लूट कर ले गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
पुलिस इस तरह आरोपियों तक पहुंची-
इन दोनों वारदात के बाद एसपी राहुल कुमार लोढा ने अधीनस्थ अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग पार्टीयों में घटनास्थल और ग्राम शिवपुर के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। मुखबीर को भी सक्रिय किया गया। ग्राम सुराणा में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को दो आरोपियों के संबंध में कुछ सुराग मिला। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। 21 जुलाई को पुलिस टीम को सूचना मिली कि शिवपुर में वारदात करने वाले गिरोह के दो व्यक्ति एक बाइक पर लुनेरा से रतलाम की ओर आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की और सूचना के अनुसार महेश पिता कैलाश 20 साल निवासी भाटपचलाना जिला उज्जैन एवं जितेन्द्र पिता दारा सिंह 27 वर्ष निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने शिवपुर में की गई वारदात विकास उर्फ विक्की पिता कैलाश 23 साल निवासी कल्याणपुरा, दिलीप पिता देवी सिंह 22 साल निवासी कल्याणपुरा, रवि पिता शांतिलाल 23 साल निवासी कल्याणपुरा, संजय पिता कैलाश 22 साल निवासी कल्याणपुरा, विक्रम पिता बाबूलाल 27 साल निवासी कल्याणपुरा, वीरेन्द्र पिता राधेश्याम 19 साल निवासी कल्याणपुरा सभी निवासी थाना भाटपचलाना उज्जैन के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि इनमें से रवि, विकास, संजय और दिलीप को लूटपाट के आरोप में पुलिस ने पकड़ लिया है ,जो बड़नगर जेल में है। इन चारों आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर रतलाम लेकर आई और उनसे पूछताछ की।
लूट का सामान जंगल में गड्ढा खोदकर छुपाया-
एसपी राहुल लोढा के अनुसार पूछताछ में महेश और जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने लूट का सामान जंगल में गड्ढा खोदकर छुपा दिया है। रवि ने अपने घर में समान रखना बताया। जबकि संजय और विक्की दोनों ने अपनी मां रुकमाबाई को लूट का सामान देना बताया। आरोपी दिलीप ने अपनी पत्नी को लूट का सामान देना बताया। पुलिस ने आरोपी संजय और विक्की की मां रुकमा बाई को भाटपचलाना से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गले में पहनी सोने की चेन जप्त कर प्रकरण में आरोपी बनाया है, वही दिलीप की पत्नी की तलाश की जा रही है।
दिन में काम और रैकी करते थे-
एसपी ने बताया कि अभी तक की जानकारी में आरोपियों के खिलाफ हाल ही में भाटपचलाना में लूट का प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। इसके पूर्व किसी का आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। यह गैंग पिछले कुछ समय से ही सक्रिय हुई थी। एसपी के अनुसार गैंग के सदस्य दिन में अपना-अपना काम करते थे। कोई मजदूरी करता था, तो कोई ठेला लगाता था। रात में सभी मिलकर हाईवे पर वारदात को अंजाम देते थे।पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना विकास और संजय है। दोनों सगे भाई है। विकास वारदात के पहले रैकी का काम करता था। शिवपुरी में वारदात के पहले विकास ही गांव में कीटनाशक छिड़काव की गाड़ी लेकर गया था और रैकी की थी। उसे पता चला कि बुजुर्ग दंपत्ति घर में अकेले हैं, तो उसने गैंग के सदस्यों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
खुलासे और गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका-
गैंग के खुलासे और गिरफ्तारी में बिलपांक थाना प्रभारी प्रीति कटारे, साइबर सेल प्रभारी एसआई अमित शर्मा, एसआई मुकेश सस्तीया, जगदीश यादव, प्रधान आरक्षक तेजसिंह जगावत, ईश्वर सिंह, आरक्षक माखन सिंह, हेमंत यादव, संजय सोनी, पप्पू चौहान, मयंक व्यास आदि की भूमिका रही।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
उनि अल्केस सिगांड़, उनि सुभाष अग्रिहोत्री, उनि सुरेश गोयल, उनी मुकेश यादव (चौकी प्रभारी सालाखेड़ी), सउनि अरविंद भवरेला, सउनि अजय रावत, सउनि सतीश ठाकुर, सउनि प्यारसिह अलावे, प्र.आर. शिवपाल, प्र.आऱ. अशोक मईड़ा, प्र.आर. नीलेश पाठक, आर. रोहित रावत, आर. नितेश निन्नौर, आर. योगेश बाल्के, आर. रोहित गुर्जर, आर. विजय कोगे, आऱ. जितेन्द्र बारिया, आऱ. खिलाड़ी चौधरी, आऱ. निलेश अवास्या, आऱ. राकेश प्रजापत, आर. बुआर सिह, आर. कमल मारु, आर. संजय वास्कले, आर. अमित यादव, आऱ. विनोद सिगांर, महिला आर. पुजा वास्कले, महिला आर. प्रमिला राठौर, सायबर सेल से प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आर. विपुल भावसार, आर. राहुल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।