रतलाम में घिनौना कृत्य : छह वर्षीय बालिका का यौन शोषण, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

चॉकलेट देने के बहाने बालिका को ले गया था बहला- फुसला कर कमरे पर आरोपी…

1000655899

रतलाम/ जनवकालत न्यूज। रतलाम जिले के ग्राम डेलनपुर स्थित धागे की फैक्ट्री के कर्मचारी द्वारा 6 वर्षीय मासूम के साथ यौन शौषण करने का मामला प्रकाश में आया है। रतलाम औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने ग्राम डेलनपुर स्थित फैक्ट्री में कार्यरत 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सौरभ अहिरवार निवासी सागर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

डेनलपुर में धागा फैक्ट्री में काम करता है आरोपी सौरभ…

पुलिस के अनुसार आरोपी सौरभ अहिरवार ग्राम डेनलपुर में स्थित धागा फैक्ट्री में काम करता है तथा किराये का मकान लेकर रहता है। वह करीब छह माह से वहां रह रहा है। वह किराये के एक मकान में वह अकेला रहता है। शनिवार की दोपहर तीन से चार बजे के बीच आरोपी सौरभ अहिरवार एक बालिका को चॉकलेट देने के बहाने बहला-फुसला कर अपने कमरे पर ले गया। कुछ देर बाद बालिका ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिवार के एक सदस्य को दी। इसके बाद परिजन बालिका को लेकर औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे तथा आरोपी सौरभ अहिरवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है – टीआई राजेंद्र वर्मा

आई ए थाना टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सौरभ अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (2) तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5 एम/6 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also