मेडिकल कॉलेज परिसर से पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब से भरी एक लावारिस कार को किया जप्त…

रतलाम/जनवकालत न्यूज मेडिकल कॉलेज परिसर से पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब से भरी एक लावारिस कार को जप्त किया है। पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर इस मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। दरअसल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरो के आवास के नीचे D ब्लॉक में एक लावारिस कार क्रमांक MP 43 CA 7205 खड़ी हुई थी जिसमें से शराब की बदबू आ रही थी। इस पर कालेज में पदस्थ डाक्टर शैलेंद्र डावर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस और आबकारी विभाग का अमला मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंचा और यहां कार को शराब सहित जप्त किया, जब्त शराब को पुलिस औद्योगिक क्षेत्र थाने ले गई।
पुलिस के अनुसार कार सेजावता निवासी बसंतीलाल पिता लक्ष्मीनारायण टांक की है। बसंतीलाल को कुछ समय पूर्व शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मेडिकल कॉलेज परिसर की पार्किंग में खड़ी कार को पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। इसी दौरान बसंतीलाल का 27 वर्षीय बेटा प्रिंस टांक भी वहां संदिग्ध अवस्था में घूमता मिल गया। अत: शराब से भरी कार जब्त कर आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब उसके घर में रखी थी। पकड़े जाने के डर से उसने शराब कार में भर कर उसे मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में लाकर खड़ी कर कवर से ढंक दी थी। आरोपी प्रिंट टांक के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।


मेडिकल कालेज में जहां से शराब जब्त हुई वहां से वह डॉक्टरों का रहवासी क्षेत्र हैं। डीन के बंगले के लगभग 50 मीटर की दूरी पर डी-ब्लॉक बहुमंजिला इमारत है जिसके नीचे पार्किंग है। डॉ. शैलेंद्र डाबर गुरुवार शाम को करीब 7 बजे अपनी कार 202 नंबर के पार्किंग एरिया में पार्क करने पहुंचे। वहां पहले से ही एक कार खड़ी थी जो कवर से ढंकी हुई थी। कार के पास से शराब की तेज दुर्गंध आ रही थी। इससे उन्होंने अन्य डॉक्टरों के साथ स्थानीय पुलिस चौकी पर भी सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध कार की जानकारी औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वर्मा एवं आबकारी विभाग को दी। जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी राजेंद्र वर्मा बल के साथ पहुंच गए। और कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।