Indore News : देश के सबसे साफ शहर में गांधी जयंती से पहले झाडू लेकर सड़क पर उतरे अफसरों से लेकर आम आदमी

जनवकालत न्यूज़/इन्दौर। कलेक्टर कार्यालय में सफाई से पहले अफसरों ने ग्लब्स पहने और पार्किंग, लाॅन सहित उन हिस्सों में सफाई की, जहां आम दिनों में सफाई नहीं होती। कलेक्टर ने परिसर की नालियों से पड़े कचरे को एकत्र किया।

20231001 195001

फ़ोटो सोशल मीडिया

गांधी जयंती के एक दिन पहले इंदौरवासियों ने श्रमदान अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधि और अफसर भी सड़कों पर झाडू लेकर उतरे।

कलेक्टर इलैया राजा टी ने सूखी नाली में उतरकर कचरा निकाला तो मेयर पुष्य मित्र भार्गव केट रोड को झाडू से साफ किया। शहर में राजवाड़ा, कृष्णपुरा, मालवा मिल, विजय नगर सहित कई इलाकों में सामूहिक सफाई हुई। इंदौर में सितंबर माह में भी वाल्मिक समाज के त्योहार के समय सफाईकर्मियों के अवकाश के दौरान शहरवासियों ने सफाई व्यवस्था संभाली थी।

20231001 195302

फोटो सोशल मीडिया

इंदौर देशभर में सफाई में नंबर वन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा के संकल्प को शहरवासियों ने आत्मसात किया। मेयर पुष्यमित्र भार्गव राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के साथ सफाई की।

मेयर ने अलग-अलग पांच तरीकों से होने वाले कचरा संग्रहण के बारे में भी रहवासियों को समझाया। लोगों ने अपने घर का ई वेस्ट भी उन्हे सौंपा। इस मौके पर मेयर ने कहा कि इंदौर शहर सफाई के मामले में जागरुक है। स्वच्छता अब इंदौर के संस्कारों का हिस्सा है। शहरवासियों को मिलकर सफाई के सरताज का सिलसिला बरकरार रखना है।

20231001 195322

फोटो सोशल मीडिया

कलेक्टर कार्यालय में सफाई से पहले अफसरों ने ग्लोबस पहने और पार्किंग, लाॅन सहित उन हिस्सों में सफाई की, जहां आम दिनों में सफाई नहीं होती। कलेक्टर ने परिसर की नालियों से पड़े कचरे को एकत्र किया। निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने भी निगम अफसरों के साथ नगर निगम परिसर की सफाई की। इसके अलावा अफसरों ने कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाय।

इस दौरान संभाग आयुक्त श्री मालसिंह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने आज पलासिया स्थित सेल्फी पॉइंट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत ई वेस्ट का संग्रहण किया।

20231001 195018

फोटो सोशल मीडिया