जनवकालत न्यूज़ /रतलाम । ADG अखेतो सेमा, IPS अतिरिक्त जेल महानिदेशक द्वारा रामपुरिया में 30 एकड़ भूमि पर बनने वाली जेल के लिए भूमि का अवलोकन किया तथा सर्किल जेल रतलाम का भ्रमण कर जेल व्यस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

ADG ने जेल के निरीक्षण के दौरान बंदी मुलाकात, फायर उपकरण, CCTV व्यवस्था, बीमार बंदियों के उपचार, पेशी की, भोजन की, जेल में स्थापित नशामुक्ति वार्ड, ई- पेशी, स्कूल आदि व्यवस्था का अवलोकन कर जेल स्टॉफ और बंदियों से चर्चा की। उन्होंने सर्किल जेल में किए गए निर्माण कार्यों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया, ब्रजेश मकवाने सहायक जेल अधीक्षक, डॉ ललित जयसवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जेल प्रहरियों ने पुलिस विभाग के समान जेल स्टॉफ को 13 माह का वेतन दिए जाने हेतु निवेदन भी किया।


