रतलाम/ जनवकालत न्यूज़। मुंबई से रतलाम लाए जा गए लगभग 9 करोड़ से अधिक की कीमत वाले 13 किलो सोने को पुलिस ने जब्त कर लिया है। करोड़ों रुपए के मामले में अब एजेंसी डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) और कस्टम विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि पूरे मामले में विभिन्न मुद्दों पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बड़ी मात्रा में रतलाम, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं खाचरौद के व्यापारियों का करीब 9 करोड़ रुपए की लागत का सोना जब्ती के बाद रतलाम के सराफा बाजार में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि विगत शनिवार सुबह दो युवकों को थाना स्टेशन रोड ने हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक सुभाष पिता शैतानराम वर्मा निवासी रामपुरा, तहसील श्रीमाधोपुर सीकर (राजस्थान) तथा दूसरा युवक प्रवीण पिता राम निवास सैनी निवासी महेंद्रगढ़ (हरियाणा) हैं। यह दोनों कोरियर कंपनी के युवक बताए गए हैं, जो कि मुंबई से रतलाम सोना लाने का कार्य करते हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उनके पास से 9 करोड़ रुपए लागत का बड़ी मात्रा में 13 किलों सोना जब्त किया था। सोना पकड़ने की सूचना पर शनिवार को रतलाम के सराफा व्यापारी भी पुलिस थाने पहुंचे थे। इसके बाद व्यापारियों ने बिल दिखाकर सोना वापस लेने की कोशिश भी की। बताया जाता है कि पुलिस ने अब जब्त सोना सीआरपीसी में कार्रवाई करते हुए अपने पास रखा है। इधर बड़ी मात्रा में सोना मिलने के बाद एजेंसियां भी हरकत में आ गई है। जीएसटी के बाद अभी राजस्व खुफिया विभाग के अलावा कस्टम विभाग ने भी अपने-अपने स्तर पर मामले में जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार युवकों के पास बैग में सोने से भरे कुल 107 पार्सल मिले थे। अब एजेंसियों पर जिला पुलिस की निगाहें टिकी हैं कि वह जांच किन-किन बिंदुओं में और कब तक पूरी करेगी। इसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटेगी।

