रतलाम।
जिला चिकित्सालय एवं बाल चिकित्सालय रतलाम में मरीजो एवं परिजनों को बेहतर जल सेवा मिल सके इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु लोकवाद ग्रुप से प्रेरणा से युवा समाजसेवियों द्वारा जिला अस्पताल में 2 एव बाल चिकित्सालय में एक 100 -100 लीटर पानी की क्षमता वाली 3 चिलर मशीनों का लोकार्पण सोमवार को किया गया । जल पायोस कंपनी द्वारा निशुल्क जल का वितरण किया जा रहा है। चिलर लगाने मे समाजसेवी चेतन पोरवाल (पोरवाल जी हिंगवाला )ओम जी तिवारी ( गुरुकृपा कैटरर्स) बंटी शर्मा (वृन्दावन बेकरी ) संजय व्यास सिखवाल ( प्रॉपर्टी ब्रोकर्स ) का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन श्री आनंद चन्देलकर ने शुभारंभ किया । कार्यक्रम में लोकवाद ग्रुप के अभियान संयोजक शाहिद मीर, डॉ. जीवन चौहान, राहुल व्यास, रौनक पोरवाल , अशोक तिवारी, संदीप बोहरा, हर्ष शर्म, जायेश कटारिया, विजय कुमार पंडित, आदि उपस्थित थे।

