उज्जैन में भारतिय को एवं सोनकच्छ में वर्मा को मिल रहा भारी जनसमर्थन

IMG 20181124 WA0005

उज्जैन विधानसभा (उत्तर) में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भारतिय के जनसंपर्क में बहादुरगंज, मालीपुरा आदि क्षेत्र में तथा सोनकच्छ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन वर्मा के जनसंपर्क में भीलखेड़ी, भैसाडाबर, बालोन आदि गांव में युकां के पूर्व अध्यक्ष अमरसिंह शेखावत व मित्र मंडल में ईश्वर बाबा, मदन दवे, बजाना जनपद के पूर्व अध्यक्ष वालू भाई झोडिया, रतलाम ग्रामीण से जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश सौलंकी सहित कार्यकर्ताओ ने जनसंपर्क में सराहनीय योगदान दिया।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also