राजेश झाला ए. रज़्ज़ाक
कभी किसी नेता को भी देश के महान नेता पुण्यात्मा ने राजधर्म का पाठ पढ़ाया था, मैं सबका सेवक हूं समाज में जो भी पीछे हैं उसे आगे लाना राजधर्म सीएम मध्य प्रदेश | कभी-कभी पिछड़ा अल्पसंख्यक सामान्य के संदर्भ में नेता के और सामान्य के संदर्भ में नेता के असामान्य बोल वचन भावनाओं को आहत करने वाले होते हैं एससी एसटी एक्ट के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस बैकफुट पर है भाजपा के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में बोलते हैं कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता जबकि पूरे देशवासियों को अच्छे से पता है कि आरक्षण के मुद्दे पर निर्णय देश की स्वतंत्र एवं सर्वोच्च नयायपालिका ने दिया फिर भी शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सार्वजनिक सभा में कोई माई का लाल जैसे वाक्यों का प्रयोग करना भारतीय समाज के लिहाज से असहिष्णु है प्रदेश का जिम्मेदार मुख्यमंत्री माननीय न्यायपालिका पर इस प्रकार हम ठोकेगा यह बात देशवासियों के समझ से बाहर की बात है क्योंकि साधारण तथा मानव स्वभाव है कि यदि कोई जबरदस्ती किसी को उकसाता है तो फिर सामने वाला भी आकर्षित होने में देर नहीं करता है क्योंकि यह मानव स्वभाव है और नेता अपने वोट के लाभ हानि के चक्कर में जाति धर्म पंथ को हथियार बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं आरक्षण आरक्षण के गंभीर विषयों पर सर्वदलीय बैठक होना चाहिए देश प्रदेश के नेतृत्व कर्ताओं को आपस में समन्वय बनाकर देश हित में फैसला लेने की आवश्यकता है ना कि नेता अनर्गल भाषण देकर धर्मनिरपेक्ष और समानता के सिद्धांतों का गला घोट आज समूचे भारतीय समाज को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है वरना दुश्मनों की चाल में फंसकर हम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर कमजोर हो जाएंगे तथा वासुदेव कुटुंबकम का भारतीय सपना चूर चूर हो जाएगा देशवासी पहले भारतीय हैं फिर किसी जाति धर्म के हैं |

