रतलाम में 71 वाँ महारूद्र यज्ञ : धार्मिक भक्ति भावना के साथ निकली भगवान भोले शंकर की रथयात्रा…

यात्रा में महिलाओं ने किया गरबा रास…

1000346043

रतलाम/जनवकालत न्यूज़। त्रिवेणी के पावन तट पर चल रहे 11 दिवसीय 71 वें महारूद्र यज्ञ के तहत रविवार को भक्ति भावना के साथ भगवान भोले शंकर की रथयात्रा निकाली गई । यात्रा में धार्मिक उत्साह के साथ श्रद्धालु शामिल हुए। धार्मिक उल्लास के साथ सुसज्जित बग्गी में भगवान शिव को विराजमान किया गया। तत्पश्चात बैंड बाजों के साथ रथ यात्रा निकाली गई। भगवान के रथ के आगे-आगे महिलाएं गरबा रास करते आगे चल रही थी साथ ही भजनों के स्वर लहरियों के साथ रथ यात्रा मेला परिसर से होती हुई क्षेत्रपाल भैरव जी के मंदिर पहुंची । यज्ञ आचार्य सहित 21 भूदेवों द्वारा मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे से पूजन अर्चन करवाया।

71 वें महारूद्र यज्ञ त्रिवेणी के पावन तट पर पंडित दुर्गाशंकर ओझा के आचार्यत्व में  चल रहा है । जिसमें मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे द्वारा 9 लघु आहुतियां दी गई । 30 दिसम्बर अमावस्या के अवसर पर दोपहर में गंगाजल यात्रा आयोजित होगी। 31 दिसम्बर को महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति द्वारा आयोजति यज्ञ के लिए 500 रू. की रसीद कटवा कर श्रद्धालु 72 वें महारूद्र यज्ञ के यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते है । इसके लिए लॉटरी पद्धति यजमान का चयन किया जाता है। रसीद सोमवार दोपहर तक यज्ञशाला के समीप तक काटी जाएगी।

1000346074 1

71 वे महारुद्र यज्ञ में आज 29 दिसम्बर रविवार को यज्ञ नारायण की आरती में आमंत्रित समाज में आदि गौड़ ब्राह्मण समाज से गोपाल शर्मा, रामबाबू शर्मा, औदुम्बर ब्राह्मण समाज से प्रवीण उपाध्याय, बांगड़ा ब्राह्मण समाज से सुनील शर्मा, हेमंत शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेश शर्मा, सिंधी समाज एवं सिंधी सोनी समाज से आर.के. संतवानी, हाशु कल्याणी, रमेश चौथयानी, कमलेश दरवानी, त्रिलोक सोनी, मोहन सोनी, सूर्यवंशी कुमावत भरावा समाज से गोपाल यादव, हेमंत हेमावत, राकेश परमार, अमृत सोलंकी, वरुण कुमावत, चारभुजा नाथ मंदिर राठौर तेली समाज से राजेन्द्र राठौर, राजेश राठौर, पूर्व रतलाम केसरी जगदीश राठौर पहलवान, मनोज बोराना, गोपाल मंदिर, राठौर तेली समाज से महेंद्र राठौर, गोपाल जी, लाला भाई, ललित राठौर, महाराष्ट्र समाज से भुषण बर्वे, श्रीकांत, वीरेंद्र कुलकर्णी, राधारमण शर्मा, श्री मेड क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज से भूपेंद्र सोनी, बैरागी समाज से सरजुदास बैरागी, संतोष बैरागी, हेमा निरंजनी, टांक समाज से राकेश टांक, संत रविदास सूर्यवंशी समाज से प्रभु सोलंकी, अखिल भारतीय वाल्मीकि सनातन धर्म सभा विकास समिति से कमल भाटी, मुकेश खरे, राजु कल्याणे, अमर गिरजे, लेखराज भाटी, मनीष भाटी आदि ने समाज बंधुओं एवं मातृशक्ति के साथ आरती की।

आरती पश्चात सभी सनातन समाज बंधुओं का श्री सनातन धर्म महासभा एवं महारुद्र यज्ञ आयोजन समिति की और से संरक्षक पूर्व विधायक कोमल सिंह राठौर, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, महामंत्री नवनीत सोनी, राजेश दवे, सत्यदीप भट्ट, जगदीश पहलवान, नारायण राठौड, सतीश राठौर, रामचन्द्र शर्मा, बंशीलाल शर्मा, रमेश व्यास, लालचंद टांक, गोपाल जी सोनी, कपुर सोनी, अविनाश व्यास, बालुलाल त्रिपाठी, सतीश भारतीय, सुरेश दवे, बसंत पंड्या, श्रीमती राखी उपाध्याय, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती ताराबेन सोनी, श्रीमती हंसा बेन व्यास आदि द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन जनक नागल एवं आभार सत्यदीप भट्ट द्वारा व्यक्त किया गया ।

1000346202

यज्ञ यजमान संजय प्रेमलता दवे परिवार ने कराया दरिद्र नारायण को भोजन पं. रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की प्रेरणा से स्थापित श्री बद्री नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन निराश्रितों को भोजन कराया जा रहा है । आज की भोजन प्रसादी स्व. पं. श्री मोतीलाल दवे की स्मृति में संजय प्रेमलता दवे परिवार द्वारा करवाई गई । इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ एवं श्री डोगरे महाराज की तस्वीर का पूजन कर दीप प्रज्जवलन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा, नवनीत सोनी, राजेश दवे, विष्णु दलाल, मनोज शर्मा, नारायण राठौड़, सतीश राठौड़, चेतन शर्मा आदि उपस्थित थे।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.