रतलाम।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 29 जून को एक दिवसीय दौरे पर रतलाम आ रही है। राज्यपाल श्रीमती पटेल रतलाम में जिला अस्पताल का निरीक्षण करेगी, वहीं धोलावाड़ डेम का भी भ्रमण करेगी।


अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल झाबुआ से रतलाम आएगी। 29 जून को दोपहर 12 बजे वे रतलाम सर्किट हाउस पहुंचेगी। दोपहर के लंच के बाद डेढ़ बजे राज्यपाल जिला अस्पताल का दौरा करेगी। दोपहर सवा दो बजे राज्यपाल अधिकारियों की बैठक लेकर हितग्राहियों से भी मिलेंगी। दोपहर साढ़े चार बजे राज्यपाल सर्किट हाउस पहुंचेगी और रेडक्रास की बैठक लेगी। शाम साढे पांच बजे राज्यपाल धोलावाड़ डेम जाएंगी। शाम सवा छह बजे राज्यपाल सड़क मार्ग द्वारा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी।