Visitors Views 578

फ़ेसबुक ला रहा नया फीचर, अब सोशल मीडिया पर बिताए गए वक्‍त की भी होगी निगरानी

breaking मनोरंजन

आजकल का जीवन सोशल मीडिया पर निर्भर हो गया है। मनोरंजन हो या काम हो, हमें सभी जरूरतें पूरी करने के लिए इंटरनेट पर निर्भर होना पड़ता है। हालांकि सोशल मीडिया पर अधिकांश लोग मनोरंजन ही करते हैं, बावजूद इसमें सुरक्षा और निजता का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है। फेसबुक ने अब एक नई व्‍यवस्‍था के तहत इसे सुनिश्चित करने की कोशिश की है।

 

सोशल साइट अपने इस फीचर के माध्यम से इस बात पर नजर रखेगी कि आप फेसबुक पर कितना वक्त बिताते हैं। इस फीचर को संभावित नाम योर टाइम ऑन फेसबुक दिया गया है। यह फीचर बताएगा कि एक यूजर एक हफ्ते में हर रोज कितना समय फेसबुक पर बिताता है। साथ ही हर रोज औसत कितना वक्त बिताता है। टेक वेबसाइट के अनुसार यह नया फीचर यूजर को अपनी रोजाना की टाइम लिमिट के साथ फेसबुक नोटिफिकेशन मैनेज करने की सुविधा भी देता है। फेसबुक प्रवक्ता के बयान के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है कि हम इस बात पर काम कर रहे हैं कि यूजर का फेसबुक पर बिताया हुआ वक्त सही तरीके से बीता हो। फेसबुक इस फीचर को फिलहाल डेवलप कर रहा है और अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि यह फीचर कब जारी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Visitors Views 578