रतलाम, जावरा। कीर्ति वर्रा
रतलाम जिले के जावरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद हर एक की *पैरों तले जमी खिसक गई हो जिसने भी सुना सुनकर सन्न रह गया हो* जैसे कि इतना घोर अनर्थ पाप क्या एक बाप कर सकता है सोचने पर यही लगेगा शायद नहीं क्योंकि यह एक पिता के बस की बात नहीं हर एक के दिमाग में अनेकों सवाल होंगे कि ऐसे कैसे हो सकता है लेकिन जहां हैवानियत हो वहां रिश्तो को शर्मसार करने वाला शैतान जन्म ले लेता है क्योंकि जहां 300 मीटर के दायरे में थाना होने के बावजूद भी लोक, लाज से साल भर सही पीड़ा ऐसा ही एक मामला रतलाम जिले के जावरा में हुआ जहां एक पिता की नाबालिक बेटी ने अपने पिता पर एक साल से यौन शोषण का आरोप लगाया है, वही पिता एक साल से कर रहा था अपनी ही नाबालिग बेटी का शोषण लेकिन बेटी सिर्फ इसलिए खामोश थी, कहीं समाज में बदनामी ना हो जाए वही पीड़ित बेटी अपने दरिंदे पिता की हरकत के बारे में किसी से कुछ कह नहीं पा रही थी लेकिन जब पिता की दरिंदगी हद से ज्यादा बढ़ने लगी तो नाबालिक बेटी ने हिम्मत जुटाकर खुद थाने तक चल कर पुलिस को शिकायत कर पिता की करतूत का खुलासा किया आरोपी पिता अब पुलिस गिरफ्त में है वहीं पुलिस ने इस मामले में एक पिता पर अपनी ही बेटी के साथ एक साल तक दुष्कर्म करने के मामले में एफआईआर कर ली है, पुलिस ने पिता पर धारा 376(2)n, 376(2)f, 323, 506 भादिव 5L/6 पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

