पर्यटकों से सराबोर हुआ झामण

रतलाम |(अल्ताफ़ अंसारी की रिपोर्ट)

लंबे समय से पतझड़ सा लगने वाला जामण और जामण पाटली आज बहार और गुलजार  लगने लगी है बारिश में शहर का एकमात्र नजदीकी पर्यटन स्थल कहे जाने वाला यह स्थान आज पर्यटको को गुलजार नजर आया यहां पर शहर के कोने-कोने से आकर लोगों ने रतलाम शहर की पर्यटन आभा और उसका आनंद लिया|  पानी में बच्चों से लेकर बड़ों तक को नहाते हुए मनोरंजन करते हुए आनंद आ रहा था इन पर्यटन सैलानियों में नौजवान लड़कों की तादाद ज्यादा थी, जो अपना मनचलापन और मौज मस्ती में चूर होकर यहां आना पसंद करते है ऐसे में पारिवारिक सैलानियों को अपने आनंद के साथ साथ अपनी सुरक्षा भी खुद ही संभालनी होती है सैलानियों की भीड़ को देखते हुए इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दुर्भाग्यवश यदि कोई अप्रिय घटना घटती  है तो वहां पर शासन और प्रशासन की तरफ से कोई भी ऐसी सुरक्षा आने वालों को मुहैया नहीं कराई जा सकी जो बारिश के दिनों में पर्यटन स्थल पर अक्सर देखी जाती है घटना घटने के बाद जागने की प्रवृत्ति शायद हमारी नियति बन चुकी है आज जामण में वह दिखाई दिया जो बयां करता है कि हमें और प्रशासन को कब समझ आएगी कि यहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है वहां पर कानून व्यवस्था भी कायम करना एक महती आवश्यकता है आगामी दिनों में आनंद के पल और खुशियों का जायका लेने जाने वाले सेनानियों को कहीं किसी अनहोनी और अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े इसके लिए उन्हें ही सजग रहना होगा यह आज का माहौल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है|

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.