अनूपपुर।
जिले के करनपठार थाना क्षेत्र के ग्राम चरकूमर में दो बालिकाओं की डैम में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर को हुई। मृतका सरस्वती पिता रमलाल बैगा (7) निवासी ग्राम चरकूमर और चमेली पिता मनोहर बैगा (8) निवासी ग्राम घनामार थाना कोतवाली जिला डिंडौरी हैं। चमेली शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के यहां आई हुई थी।


पुलिस ने बताया कि गांव के पास बड़े भस्कानाला में डैम बना हुआ है। इसमें नहाने के लिए तीन बालिकाएं सरस्वती, चमेली और रामबाई (9) गई हुई थीं। इस दौरान सरस्वती और चमेली गहरे पानी में पहुंच गईं और दोनों डूब गईं। वहां मौजूद रामबाई ने जब देखा कि सरस्वती और चमेली डूब रही हैं तो बचाव के लिए आवाज लगाई। जब कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा तो रामबाई दौड़कर घर गई और परिजन को घटना की जानकारी दी। जब परिजन पहुंचे तो दोनों बालिकाओं के शव पानी में तैर रहे थे।