रतलाम। जनवकालत न्यूज़
अभी GMC रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 4 महिला और 1 पुरुष उम्र – 44 वर्ष निवासी – गाड़ीखाना जावरा 23 वर्ष निवासी – गाड़ीखाना जावरा, 50 वर्ष निवासी- पठान टोली जावरा 65 वर्ष निवासी लोहार रोड रतलाम 19 वर्ष निवासी संत रविदास चौक रतलाम की covid सैंपल रिपोर्ट positive आई है । जिनमें से 50 वर्षीय महिला निवासी पठान टोली जावरा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक महिला 4 जून को रात 11:00 बजे जावरा से रतलाम मेडिकल कॉलेज मे रेफर की गई थी, जहां रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस एवं डिस इलेक्ट्रोलीमियां होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अन्य 4 पॉजिटिव रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। चारों पॉजिटिव रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है। 19 वर्षीय पुरुष positive निवासी संत रविदास चौक पूर्व में पाए गए पॉजिटिव रोगी का करीबी मित्र हैं व कांटेक्ट ट्रेसिंग से के आधार पर इनको ऑब्जरवेशन में लिया जाकर क्वारंटाइन पश्चात सैंपल लिया जो आज पोसिटिव आया है । सभी पोजिटिव पाए गए रोगियों के परिवार वालो को भी क्वारंटाइन किया गया है। आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव संख्या 51 और एक्टिव पोसिटिव की संख्या 16 हैं। अभी तक जिले में कोरोना से 4 मृत्यु हुुई हैं।

