रतलाम। जनवकालत न्यूज़
रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल से मंगलवार को 3 और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। मंगलवार को 22 वर्षीय युवक निवासी राजस्व कॉलोनी, 25 वर्षीय युवक निवासी धानमंडी तथा 27 वर्षीय युवक निवासी काटजू नगर स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।
इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित डॉक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा हॉस्पिटल से बाहर निकलने पर मरीजों का करतल ध्वनि से स्वागत अभिनंदन किया गया।

