रतलाम। जनवकालत न्यूज़
रतलाम से अच्छी खबर गुरुवार को शासकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से एक और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचा।
सेजावता का 7 वर्षीय बालक जब हॉस्पिटल से बाहर आया तो मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित तथा पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज द्वारा बालक का स्वागत अभिनंदन किया गया।
उल्लेखनीय है कि एक अन्य कोरोना मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, परंतु उसे अभी हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक और पॉजिटिव मरीज के साथ अब रतलाम में एक्टिव पॉजिटिव मरीजो की संख्या 2 है।

