24 वां टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता फाईनल मैच के साथ संपन्न, बाबुस एन एटीवन टीम रही विजेता

रतलाम।

स्व. श्री नारायण पहलवान एवं स्व. श्री माधवराव कामरेड की स्मृति में इंडिया स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में 11 दिवसीय 24 वां टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को दो सेमिफाईनल मैच खेलने के बाद फाईनल मैच खेलकर संपन्न हुआ। इसमें पहला सेमिफाईनल मैच स्टार ईलेवन टीम और मासुम गोधरा टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार ईलेवन टीम ने दिलीप बिजवा के सर्वाधिक 25 रनों की बदोलत 61 रन बनाए। गोधरा टीम के तेज गेन्दबाज तेयब ने तीन विकेट लिए। मासुम गोधरा टीम ने 9 ओवरों में 62 रन बनाकर मैच जीत कर फाईनल में प्रवेश किया।

दुसरा सेमिफाईनल मैच बाबुस एन एटीवन टीम और पंचम गणेश टीम उज्जैन के बीच खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबुस एन एटीवन ने 108 रन बनाए। सर्वाधिक 52 रन शुभम ढोगी एवं 35 रन योगेश पाल ने बनाए। जवाब में पंचम गणेश टीम उज्जैन 88 रन ही बना सकी। अजय मालाकार ने तीन विकेट लिए। बाबुस एन एटीवन टीम ने फाईनल में प्रवेश किया।

तीसरा और फाईनल मैच का मुकाबला बाबुस एन एटीवन टीम और मासुम गोधरा टीम के बीच खेला गया। इसमें बाबुस एन एटीवन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें उन्होने बल्लेबाज योगेश पाल के 25 रनों की बदोलत 80 रन बनाए। इसके जवाब में मासुम गोधरा टीम ने लम्बे शॉट लगाने के प्रयास किए परन्तु बाबुस एन एटीवन टीम के अजय मालाकार ने घातक गेन्द्रबाजी कर लगातार 4 गेन्दो पर 4 विकेट ले लिए। इसके चलते मासुम गोधरा टीम 60 रन ही बना सकी। बाबुस एन एटीवन टीम को विजेता और मासुम गोधरा टीम को उपविजेता घोषित किया गया।

मुख्य अतिथि युवाम संचालक पारस सकलेचा, जवाहर व्यायामशाला अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, जिला कुश्ती संघ के संरक्षक सलाम पहलवान, जुलियस चाको, जेम्स चाको, संयोजक श्रीनिवास जाधव ने विजेता टीम को प्रथम पुरूस्कार 1 लाख रूपये नगद और ट्राफी एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरूस्कार 50 हजार रूपये नगद और ट्राफी प्रदान कर शुभकामनाएं दी।

अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत अर्जुन पंवार, आजाद तंवर, पंकज पंवार, युवराज जाधव, अखिलेश वर्मा, भूपेश नेगी आदि ने किया।

मैच की एंपायरिंग विनोद मास्टर, टोनी पॉल, योगेश सेनी, प्रबल गोतम, नाना फिरकी, पम्मी ने की। कामेन्ट्री योगेन्द्रसिंह जादौन, मोहनसिंह पंवार सोनु राठौर ने की। स्कोरिंग अंकित जारवाल, शुजाल हिरवे, रितीक देवड़ा ने की। संचालन ईश्वरसिंह राठौर ने किया। आभार संयोजक श्रीनिवास जाधव ने माना।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.