रतलाम। जनवकालत न्यूज़
आज सुबह भोपाल से प्राप्त covid19 की रिपोर्ट में 29 सैंपल की रिपोर्ट दी गयी , जिसमे 28 सैंपल नेगेटिव एवं 1 सैंपल पॉजिटिव आये हैं । पॉजिटिव केस 52 वर्षीय महिला निवासी सिद्धांतचलम कॉलोनी है। महिला को मेडिकल कालेज इलाज हेतु भेजा गया है, तथा अभी उनका स्वास्थ स्थिर है। प्रोटोकॉल के अनुसार नवीन कंटेंमेंट एरिया का निर्माण किया जावेगा। इस प्रकार रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या 24 हो गई है। वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या 4 से बढ़कर 5 हो गई है तथा सभी का स्वास्थ स्थिर है।

